16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Chana Dal Recipe Ideas: चना दाल को बनाएं मजेदार, तैयार करें ये टेस्टी रेसिपीज

Chana Dal Recipe Ideas: आप चना दाल की मदद से कई चीजों को बना सकते हैं. अब सिर्फ दाल नहीं इन रेसिपी को भी करें ट्राई. तो आइए जानते हैं कुछ रेसिपी आइडियाज जिन्हें आप आसनी से बना सकते हैं.

Chana Dal Recipe Ideas: घरों में कई तरह के दाल को बनाया जाता है. दाल का सेवन हर दिन के खाने में होता है. चना दाल से तैयार दाल का स्वाद बहुत ही अच्छा होता है. आप इसे चावल या रोटी के साथ भी ले सकते हैं. चना दाल का इस्तेमाल सिर्फ दाल बनाने के लिए नहीं बल्कि और भी रेसिपी को बनाने के लिए कर सकते हैं. आप इससे नमकीन से लेकर मीठा तक बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं चना दाल से तैयार होने वाली रेसिपी.

चना दाल तड़का

Chana Dal Tadka
Chana dal tadka ( ai image)

चना दाल तड़का को आप जीरा राइस या पुलाव के साथ बनाएं. इसमें मसालों का तड़का स्वाद को और भी बढ़ा देता है. इस रेसिपी को आप आसानी से बना सकते हैं.

चना दाल नमकीन

Chana Dal Namkeen
Chana dal namkeen ( ai image)

आप शाम के चाय के साथ नमकीन खाना पसंद करते हैं तो आप चना दाल नमकीन को बना सकते हैं. आप घर में मार्केट जैसा चना दाल नमकीन को बना सकते हैं. 

चना दाल पकौड़े

Chana Dal Pakora
Chana dal pakora ( ai image)

आप चाय के साथ चना दाल के पकौड़े को बना सकते हैं. चना दाल को कुछ घंटे के लिए भिगो दें. इसे पीस ले और मसाले डालकर आप पकौड़े को तैयार कर लें. आप इन क्रिस्पी पकौड़े को चटनी के साथ सर्व करें. चाय के साथ आप इसे लें.

चना दाल लड्डू

Chana Dal Laddu
Chana dal laddu ( ai image)

आप चना दाल से मीठा भी तैयार कर सकते हैं. आप इससे टेस्टी लड्डू को बना सकते हैं. कम चीजों की मदद से आप लड्डू को तैयार कर सकते हैं. 

चना दाल स्टफ्ड पराठा

Chana Dal Paratha
Chana dal paratha ( ai image)

आप चना दाल से टेस्टी पराठे को बना सकते हैं. इसे आप नाश्ते में बनाएं और चटनी या सब्जी के साथ एंजॉय करें.

यह भी पढ़ें- Chana Dal Laddu: हर खुशी के मौके को बनाएं खास, चना दाल से तैयार करें स्वाद से भरपूर लड्डू 

यह भी पढ़ें- Veg Malai Sandwich Recipe: शाम के स्नैक्स में बनाएं क्रिमी और टेस्टी वेज मलाई सैंडविच

यह भी पढ़ें- Moong Dal Dahi Vada: इस स्पेशल रेसिपी से बनाएं सुपर सॉफ्ट और स्पंजी मूंग दाल दही वड़ा, खट्टा मीठा स्वाद जो जीत लेगा हर किसी का दिल

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel