Home Remedies For Pimples: आज के समय में पिंपल्स की समस्या हर उम्र के लोगों में आम हो गई है. प्रदूषण, गलत खानपान, तनाव और हार्मोनल बदलाव इसकी बड़ी वजह हैं. अक्सर लोग क्रीम और दवाइयों का सहारा लेते हैं, लेकिन इनसे साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं. ऐसे में घरेलू नुस्खे सबसे आसान, सुरक्षित और असरदार उपाय साबित होते हैं. ये न सिर्फ पिंपल्स को जल्दी सुखाते हैं बल्कि त्वचा को भी हेल्दी और ग्लोइंग बनाते हैं. आइए जानते हैं कुछ ऐसे आसान घरेलू उपाय, जिनसे आप पिंपल्स से तुरंत राहत पा सकते हैं.
नीम का पेस्ट
नीम में प्राकृतिक एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो पिंपल्स और ब्लैकहेड्स को जल्दी सूखाने में मदद करते हैं. यह त्वचा को साफ और ताजगी देने के साथ पोर्स को भी स्वस्थ रखता है.
इस्तेमाल करने का तरीका
- नीम की ताजगी पत्तियों को अच्छे से धोकर पीस लें और पेस्ट तैयार करें.
- पिंपल्स और प्रभावित हिस्से पर हल्के हाथ से लगाएं.
- 10–15 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि यह सूख जाए और त्वचा को फायदा पहुंचे.
- हल्के गुनगुने पानी से धो लें और हफ्ते में 3–4 बार दोहराएं.
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक और नमी देता है. यह पिंपल्स की रेडनेस और सूजन को कम करता है और त्वचा को नरम और फ्रेश बनाता है.
इस्तेमाल करने का तरीका
- ताजे एलोवेरा की पत्तियों से जेल निकालें या शुद्ध एलोवेरा जेल इस्तेमाल करें.
- प्रभावित हिस्से पर जेल लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें.
- 20–30 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें.
- रोजाना इस्तेमाल करने से पिंपल्स जल्दी कम होते हैं और त्वचा साफ रहती है.
ये भी पढ़ें: Homemade Moisturizer for Dry Skin: रूखी त्वचा के लिए घर पर बनाएं नेचुरल मॉइस्चराइजर और पाएं मुलायम, ग्लोइंग स्किन
ये भी पढ़ें: Hair Fall Remedies: झड़ते बाल और डैंड्रफ से परेशान? जानिए कैसे पाएं फिर से घने और मजबूत बाल
शहद और दालचीनी का मास्क
शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है और दालचीनी में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण पिंपल्स के बैक्टीरिया को मारते हैं. यह मास्क पिंपल्स को सुखाने के साथ-साथ त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है.
इस्तेमाल करने का तरीका
- 1 चम्मच शहद में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर मिलाकर एक मोटा पेस्ट तैयार करें.
- पिंपल्स और प्रभावित हिस्से पर हल्के हाथ से लगाएं.
- 10–15 मिनट तक छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें.
- हफ्ते में 2–3 बार उपयोग करें.
टमाटर का रस
टमाटर में विटामिन सी और प्राकृतिक एसिड होते हैं, जो त्वचा को साफ करने और पिंपल्स को जल्दी सुखाने में मदद करते हैं. यह पोर्स को भी छोटा और साफ रखता है.
इस्तेमाल करने का तरीका
- ताजे टमाटर का रस निकालें.
- प्रभावित हिस्से पर लगाएं और हल्के हाथ से मसाज करें.
- 10–15 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
- रोजाना इस्तेमाल करने से त्वचा स्वस्थ और पिंपल्स कम होते हैं.
ब्राउन शुगर स्क्रब
ब्राउन शुगर और नींबू का मिश्रण मृत त्वचा हटाता है और पोर्स को साफ करता है. यह नियमित रूप से इस्तेमाल करने से पिंपल्स और ब्लैकहेड्स कम करता है और त्वचा को नर्म बनाता है.
इस्तेमाल करने का तरीका
- 1 चम्मच ब्राउन शुगर में नींबू की कुछ बूंदें मिलाएं.
- हल्के हाथ से चेहरे पर रगड़ें, खासकर पिंपल्स वाले हिस्से पर.
- 5–7 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें.
- हफ्ते में 1–2 बार इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें: Skincare Tips: क्या आपकी त्वचा बार-बार रूखी और फीकी लगती है? ये टिप्स बदल देंगे सब कुछ
ये भी पढ़ें: Skincare Tips: मुंहासे, झाइयां और दाग-धब्बे अब नहीं, इन स्किन केयर टिप्स से पाएं चमकती त्वचा
Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

