Garden Decoration Ideas: सभी लोग चाहते हैं कि उनका घर खूबसूरत लगे. घर सजाने के लिए लोग कई चीजों का इस्तेमाल करते हैं. पेड़ पौधे से भी घर की सुंदरता बढ़ जाती है. कई लोग गार्डनिंग का शौक रखते हैं और घर में खूबसूरत फूल और पौधे को लगाते हैं. गार्डन की देखभाल करना भी एक जरूरी काम है जिससे गार्डन हमेशा साफ और खूबसूरत नजर आए. गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए आप इसे सजाएं. आप भी अपने गार्डन को सजाना चाहते हैं तो आप कुछ आइडियाज का इस्तेमाल कर सकते हैं. इन चीजों की मदद से गार्डन की खूबसूरती को बढ़ा सकते हैं.
गार्डन सजाने के लिए कौन से आइडियाज का इस्तेमाल आप कर सकते हैं?
आप गार्डन को सुंदर बनाने के लिए पुरानी प्लास्टिक बोतल या कंटेनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप छोटे पत्थरों का इस्तेमाल गार्डन के रास्तों को डेकोरेट करने के लिए कर सकते हैं. गार्डन को खूबसूरत बनाने के लिए आप लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.
प्लास्टिक की चीजों का इस्तेमाल कैसे करें?
अक्सर प्लास्टिक की बोतल को इस्तेमाल करने बाद फेंक दिया जाता है. लेकिन, आप इसका इस्तेमाल गार्डन में कर सकते हैं. आप पुरानी प्लास्टिक की बोतल का इस्तेमाल कर पौधे को लगा सकते हैं. आप बीच में से बोतल को काट दें. इसमें आप नीचे की तरफ छेद कर लें जिससे पानी आसानी से निकल पाए. अब आप इसमें मिट्टी को डाल कर पौधे को लगा सकते हैं. आप इसमें छोटे पौधे को आसानी से लगा सकते हैं. आप चाहे तो पेंट और सुंदर डिजाइन बोतल के ऊपर बना सकते हैं. आप प्लास्टिक के बड़े कंटेनर में भी पौधे को लगा सकते हैं.
गार्डन में पत्थरों का इस्तेमाल कैसे करें?
आप छोटे पत्थरों और रंग-बिरंगे टाइल्स के टुकड़ों को गार्डन जाने वाले रास्ते के किनारे में लगा सकते हैं. आप गार्डन में पौधे के चारों तरफ भी छोटे पत्थर लगा कर सजा सकते हैं. इससे आपका बगीचा काफी खूबसूरत दिखेगा.
रंगों का इस्तेमाल कैसे करें?
आप गार्डन में रंगों को इस्तेमाल कर गार्डन को और भी खूबसूरत बना सकते हैं. आप इसके लिए कलरफुल गमले का इस्तेमाल करें. आप अलग-अलग रंगों से गमलों को कलर करें. आप इसके ऊपर सुंदर डिजाइन भी बना सकते हैं. आप गार्डन में बैठने की जगह को भी खूबसूरत रंगों में रंग सकते हैं.
लाइट का इस्तेमाल कैसे करें?
लाइट से भी गार्डन को खूबसूरत बना सकते हैं. शाम के टाइम में ये देखने में अच्छा लगता है. आप पुरानी चीजें जैसे कुर्सी या लकड़ी के स्टैंड को पेंट कर लें. इसके ऊपर आप फेयरी लाइट या फिर छोटे लैंप का इस्तेमाल कर सजा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Methi Plant Gardening: अब घर पर उगाएं ताजी मेथी, जानिए आसान गार्डनिंग टिप्स
यह भी पढ़ें: Arbi Plant Gardening Tips: गार्डन को हरा-भरा बनाएं, गमले में उगाएं अरबी का पौधा
यह भी पढ़ें: Best Herbs Plant For Gardening: गार्डन में लगाएं ये पौधे, हरियाली के साथ हेल्थ के लिए है फायदेमंद

