Easy Arabic Mehndi Designs for Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर मेहंदी लगाना बेहद शुभ माना जाता है. हर कोई इस दिन हाथों काे खूबसूरत और ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन से सजाना चाहता है.लेकिन कई बार टाईम की कमी के कारण अच्छी मेहंदी नहीं लग पाती है.ऐसे में अब आपको परेशान होने की जरुरत नहीं हम आपके लिये लाये हैं अरबी पैटर्न मेहंदी डिजाइन जाे न केवल आसान हैं बल्कि आपको एक परफेक्ट रॉयल करवा चौथ स्टाइल लुक भी देंगी.

सिंगल बोल्ड बेल (Single Bold Vine) : हाथ के पिछले हिस्से के एक कोने से शुरू होकर बीच की उंगली तक मोटी बेल बनाई जाती है जिसमें बड़े फूल और पत्तियों का इस्तेमाल होता है.समय बचाने के लिए यह डिजाइन परफेक्ट हाेता है.

टिक्की + जाली कॉम्बो (Tikki with Jaali Combo): हथेली के बीच में बड़ा गोल फूल या टिक्की, और कलाई तक पतली जाली. जाली में बीच में छोटे डॉट्स होते हैं.यह आपको माॅर्डन लुक देता है.

ब्रेसलेट + फिंगर कैप डिजाइन : कलाई पर बोल्ड ब्रेसलेट जैसा पैटर्न और उंगलियों के आधे हिस्से को ब्लॉक स्टाइल में भरा जाता है.हथेली पूरी तरह खाली रहती है.

बॉर्डर और चेन आर्ट : हथेली के किनारों पर मोटी फ्लोरल बॉर्डर और बीच में पतली चेन या मोती जैसी लाइनें बनाई जाती है. बीच की जगह खाली होने से यह डिजाइन भरा हुआ लगता है लेकिन समय भी बचता है.


Also Read : Latest Karwa Chauth Mehndi Designs: साजन बस देखते रह जाएंगे जब करवा चौथ में लगाएंगी ये मेहंदी
Also Read : Karwa Chauth Trendy Nath Design: करवा चौथ पर पहनें ये ट्रेंडी और खूबसूरत नथ
Also Read : Trending lipstick shades 2025: आपकी खूबसूरती को और निखारेंगे ये ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स
Also Read : Red Lipstick Shades: हर स्किन टोन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 रेड लिपस्टिक शेड्स

