Karwa Chauth Trendy Nath Design: करवा चौथ पर पहनें ये ट्रेंडी और खूबसूरत नथ

Karwa Chauth Trendy Nath Design: करवा चौथ पर अपने लुक को दें एक शाही टच. सेलिब्रिटी से इंस्पायर्ड सबसे खूबसूरत नथ डिजाइन्स और स्टाइलिंग सीक्रेट्स देखें.

By Shinki Singh | October 3, 2025 10:22 PM

Karwa Chauth Trendy Nath Design: करवा चौथ में साड़ी और लहंगे के साथ नथ पहनने का अपना एक अलग ही ट्रेंड है.अगर आप भी इस बार करवा चौथ पर स्पेशल लगना चाहती है ताे नथ के कुछ ऐसे ट्रेंडी और खूबसूरत डिजाइन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा सकते हैं.

Karwa chauth trendy nath design: करवा चौथ पर पहनें ये ट्रेंडी और खूबसूरत नथ 5

मिनिमल डायमंड नथ (Minimal Diamond Nath): यह डिजाइन उन महिलाओं के लिए परफेक्ट है जो ग्रेंड दिखने के साथ-साथ मार्डन और हल्का लुक चाहती हैं. यह साड़ी और लहंगे दोनों पर क्लासी लगता है और इसे रोजमर्रा में भी पहना जा सकता है.

Karwa chauth trendy nath design: करवा चौथ पर पहनें ये ट्रेंडी और खूबसूरत नथ 6

नॉन-पियर्सिंग नथ (Non-Piercing Nath): यह डिजाइन उन लोगों के लिए बेहतरीन है जिनकी नाक छिदी हुई नहीं है या जो भारी नथ पहनने से बचना चाहती हैं.यह नथ रिंग पर दबाव डालकर नाक पर फिट हो जाती है इसमें चेन लगी हो भी सकती है और नहीं भी.

Karwa chauth trendy nath design: करवा चौथ पर पहनें ये ट्रेंडी और खूबसूरत नथ 7

लेयर्ड चेन वाली नथ (Nath with Layered Chains) : यह उन लोगों के लिए एक क्लासिक और बोल्ड आप्शन है जो अपनी नथ को एक स्टेटमेंट पीस बनाना चाहते हैं.नथ की रिंग थोड़ी बड़ी होती है और कान तक जाने वाली चेन में दो या तीन पतली परतों का इस्तेमाल किया जाता है.

Karwa chauth trendy nath design: करवा चौथ पर पहनें ये ट्रेंडी और खूबसूरत नथ 8

Also Read : Latest Karwa Chauth Mehndi Designs: साजन बस देखते रह जाएंगे जब करवा चौथ में लगाएंगी ये मेहंदी

Also Read : Trending lipstick shades 2025: आपकी खूबसूरती को और निखारेंगे ये ट्रेंडिंग लिपस्टिक शेड्स

Also Read : Red Lipstick Shades: हर स्किन टोन के लिए परफेक्ट हैं ये 5 रेड लिपस्टिक शेड्स