Earrings Design For Lohri: त्योहार के मौके पर महिलाएं पहले से ही कई तरह की तैयारियां करने लगती हैं. अब कुछ दिनों बाद लोहड़ी का त्योहार आने वाला है. लोहड़ी के त्योहार को हर साल पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष लोहड़ी का त्योहार 13 जनवरी को मनाया जाएगा. लोहड़ी के मौके पर सूट के साथ पहनने के लिए आप भी इयररिंग्स डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस आर्टिकल में आप कुछ इयररिंग्स डिजाइन के बारे में जान सकती हैं. इन इयररिंग्स को आप जरूर ट्राई करें.
झुमका को करें ट्राई

ट्रेडिशनल सलवार सूट के साथ खूबसूरत झुमके को ट्राई कर सकते हैं. लोहड़ी के मौके पर गोल्ड झुमके, सिल्वर झुमके या कुंदन पर्ल वर्क झुमका को पहन सकती हैं. झुमके आपके पूरे आउटफिट को ग्रेसफुल टच देते हैं और लुक को तुरंत निखार देते हैं.
चांदबाली इयररिंग्स को करें ट्राई

त्योहार के खास मौके पर आप चांदबाली इयररिंग्स को पहन सकती हैं. चांद के आकार की खूबसूरत कर्व शेप और बारीक डिटेलिंग इस इयररिंग्स को बेहद खास बनाती है. इसे कानों में पहनने के बाद आपको चेहरा और भी खूबसूरत दिखने लगता है. सिंपल सूट, पटियाला सूट या लहंगे के साथ ये डिजाइन काफी अच्छे से मैच करती है.
कलरफुल बीड्स इयररिंग्स को करें ट्राई

लोहड़ी के मौके पर सबसे खास लुक पाने के लिए आप कलरफुल बीड्स वाले इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं. ये डिजाइन आपके लुक में नयापन जोड़ती है. त्योहार के मौके पर इस तरह की इयररिंग्स परफेक्ट रहती है. लोहड़ी के मौके पटियाला सूट के साथ आप ये इयररिंग्स डिजाइन को जरूर पहनें
घुंघरू इयररिंग्स को करें ट्राई

अगर आप ट्रेडिशनल के साथ-साथ एक यूनिक और आकर्षक लुक चाहती हैं तो घुंघरू इयररिंग्स जरूर ट्राई करें. इन इयररिंग्स में लगे छोटे-छोटे घुंघरू देखने में बहुत सुंदर लगते हैं. ये इयररिंग्स सूट, साड़ी, लहंगा या अनारकली जैसे आउटफिट्स के साथ खास तौर पर जंचते हैं.
यह भी पढ़ें:Lohri Festival Jewellery Ideas: लोहड़ी पर दिखना है स्टनिंग तो ट्राई करें यूनिक डिजाइन वाली ये ज्वेलरी
यह भी पढ़ें: Lohri 2026 Dupatta Styling Ideas:लोहड़ी पर दिखना है सबसे अलग, ट्राय करें दुपट्टा स्टाइल करने के ये 5 ट्रेंडी तरीके

