7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Earrings Design For Lohri: लोहड़ी पर दिखें सबसे हटकर, इन इयररिंग्स डिजाइन से पाएं आकर्षक लुक

Earrings Design For Lohri: लोहड़ी के मौके पर पहनने के लिए आप भी इयररिंग्स डिजाइन ढूंढ रही हैं तो ये आर्टिकल आपके काम की है. आइए देखते हैं कुछ इयररिंग्स डिजाइन आइडियाज.

Earrings Design For Lohri: त्योहार के मौके पर महिलाएं पहले से ही कई तरह की तैयारियां करने लगती हैं. अब कुछ दिनों बाद लोहड़ी का त्योहार आने वाला है. लोहड़ी के त्योहार को हर साल पूरे उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस वर्ष लोहड़ी का त्योहार 13 जनवरी को मनाया जाएगा. लोहड़ी के मौके पर सूट के साथ पहनने के लिए आप भी इयररिंग्स डिजाइन ढूंढ रही हैं तो इस आर्टिकल में आप कुछ इयररिंग्स डिजाइन के बारे में जान सकती हैं. इन इयररिंग्स को आप जरूर ट्राई करें. 

झुमका को करें ट्राई 

Jhumka Image
Jhumka image (ai image)

ट्रेडिशनल सलवार सूट के साथ खूबसूरत झुमके को ट्राई कर सकते हैं. लोहड़ी के मौके पर गोल्ड झुमके, सिल्वर झुमके या कुंदन पर्ल वर्क झुमका को पहन सकती हैं. झुमके आपके पूरे आउटफिट को ग्रेसफुल टच देते हैं और लुक को तुरंत निखार देते हैं. 

चांदबाली इयररिंग्स को करें ट्राई

Chaandbali Earrings Design
Chaandbali earrings design (ai image)

त्योहार के खास मौके पर आप चांदबाली इयररिंग्स को पहन सकती हैं. चांद के आकार की खूबसूरत कर्व शेप और बारीक डिटेलिंग इस इयररिंग्स को बेहद खास बनाती है. इसे कानों में पहनने के बाद आपको चेहरा और भी खूबसूरत दिखने लगता है. सिंपल सूट, पटियाला सूट या लहंगे के साथ ये डिजाइन काफी अच्छे से मैच करती है. 

कलरफुल बीड्स इयररिंग्स को करें ट्राई

Colourful Beads Earrings
Colourful beads earrings (ai image)

लोहड़ी के मौके पर सबसे खास लुक पाने के लिए आप कलरफुल बीड्स वाले इयररिंग्स को ट्राई कर सकती हैं. ये डिजाइन आपके लुक में नयापन जोड़ती है. त्योहार के मौके पर इस तरह की इयररिंग्स परफेक्ट रहती है. लोहड़ी के मौके पटियाला सूट के साथ आप ये इयररिंग्स डिजाइन को जरूर पहनें 

घुंघरू इयररिंग्स को करें ट्राई

Ghunghroo Earrings Design
Ghunghroo earrings design (ai image)

अगर आप ट्रेडिशनल के साथ-साथ एक यूनिक और आकर्षक लुक चाहती हैं तो घुंघरू इयररिंग्स जरूर ट्राई करें. इन इयररिंग्स में लगे छोटे-छोटे घुंघरू देखने में बहुत सुंदर लगते हैं. ये इयररिंग्स सूट, साड़ी, लहंगा या अनारकली जैसे आउटफिट्स के साथ खास तौर पर जंचते हैं.

यह भी पढ़ें:Lohri Festival Jewellery Ideas: लोहड़ी पर दिखना है स्टनिंग तो ट्राई करें यूनिक डिजाइन वाली ये ज्वेलरी  

यह भी पढ़ें: Lohri 2026 Dupatta Styling Ideas:लोहड़ी पर दिखना है सबसे अलग, ट्राय करें दुपट्टा स्टाइल करने के ये 5 ट्रेंडी तरीके

Sweta Vaidya
Sweta Vaidya
लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel