Lohri Festival Jewellery Ideas: लोहड़ी न केवल एक त्योहार है बल्कि खुशियों, रंगों और सजने-संवरने का भी खास अवसर देता है. इस त्योहार पर लोग नए कपड़े पहनते हैं और ढोल की धुन पर डांस भी करते हैं. जबकि महिलाएं अपने लुक को थोड़ा सबसे अलग बनाना पसंद करती हैं. आप भी अगर लोहड़ी पर ट्रेडिशनल के साथ कुछ यूनिक ट्राई करना चाहती हैं, तो सही गहने आपके पूरे लुक को खास बना देंगे. यहां हम आपको कुछ लेटेस्ट डिजाइन वाली ज्वेलरी दिखाते हैं.
मॉडर्न फ्यूजन नेकलेस
लोहड़ी के त्योहार पर अगर आप कुछ अलग और ट्रेंडी पहनना चाहती हैं ब्लैक थ्रेड और कुंदन वर्क वाला नेकलेस आपके लिए एकदम सही है. आप इस नेकलेस को डार्क कलर के सूट या इंडो-वेस्टर्न ड्रेस के साथ स्टाइल कर सकती हैं.
क्लासिक मीनाकारी झुमके
इस त्योहार पर गोल्डन झुमके आपके लिए बेस्ट रहेंगे. आप इन्हें किसी भी हैवी सूट या शरारा ड्रेस के साथ पहन सकती हैं. इसे पहनने के बाद आपके चेहरे की चमक बढ़ जाएगी.
रॉयल गोल्ड टेम्पल ज्वेलरी
लोहड़ी में रॉयल दिखना है तो ये गोल्डन टेम्पल ज्वेलरी सेट परफेक्ट रहेगा. इसमें मिलने वाले मैचिंग झुमके आपके पूरे लुक को कंप्लीट कर देंगे. आप चाहें तो इसे सिल्क के सूट या फिर बनारसी दुपट्टे के साथ भी कैरी कर सकती हैं.
इसे भी पढ़ें: Lohri Gift Ideas: लोहड़ी पर अपनों को दें ये खास उपहार, यहां देखें बेस्ट गिफ्ट आइडियाज
ट्रेडिशनल गोल्ड चोकर
लोहड़ी त्योहार के मौके पर पटियाला सूट या सिल्क साड़ी के साथ ये एंटीक गोल्ड चोकर बेहतरीन लगता है. इसे पहनने से आपको बहुत ही रॉयल लुक मिलेगा. ये गहने आपके पारंपरिक पहनावे में चार चांद लगा देंगे. इसे पहनने के बाद हर किसी की नजर आप पर ही टिकी रहेगी.
बोहो-स्टाइल ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी
लोहड़ी पर हैवी ट्रेडिशनल गहनों से हटकर कुछ कूल ट्राई करना है तो ये बोहो-स्टाइल नेकलेस एकदम सही ऑप्शन है. इसे आप चाहें तो अपनी उंगलियों में ढेर सारी मैचिंग रिंग्स के साथ पहनकर एक बंजारन या मॉडर्न एथनिक लुक पा सकती हैं.
इसे भी पढ़ें: Lohri 2026 Dupatta Styling Ideas:लोहड़ी पर दिखना है सबसे अलग, ट्राय करें दुपट्टा स्टाइल करने के ये 5 ट्रेंडी तरीके
इसे भी पढ़ें: Lohri Celebration Ideas : लोहड़ी को कीजिए सेलिब्रेट ये 5 खास नए अंदाज में

