Lohri Gift Ideas: लोहड़ी पर अपनों को दें ये खास उपहार, यहां देखें बेस्ट गिफ्ट आइडियाज

Lohri Gift Ideas: लोहड़ी के मौके पर अपनो को उपहार देने से रिश्ते और मजबूत होते हैं. अगर आप भी अपने किसी खास को गिफ्ट देना चाहते हैं तो यहां हम कुछ बेस्ट आइडिया दे रहे हैं, जो आपके काम आएंगे.

By Rani Thakur | January 7, 2026 12:01 PM

Lohri Gift Ideas: नए साल का पूरे जोश और उत्साह के साथ स्वागत करने के बाद अब लोहड़ी त्योहार की तैयारियां शुरू हो चुकी है. हर स्टेट में लोग अलग-अलग रीति-रिवाज के साथ इस उत्सव को मनाते हैं. पंजाबियों के प्रमुख त्योहारों में से एक लोहड़ी का हम सभी को भी इंतजार रहता है. इस दिन लोग परिवार, दोस्तों और करीबियों के साथ मिलकर उत्सव मनाते हैं. इस मौके पर अक्सर कई लोग अपनों को स्पेशल फील कराने के लिए गिफ्ट भी देते हैं. आप भी अगर इस खास दिन परिवार के किसी सदस्य को तोहफा देना चाहते हैं तो हम आपको कुछ गिफ्ट्स के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपनों को दे सकते हैं.

चॉकलेट्स

चॉकलेट्स तो आप किसी को भी कभी भी दे सकते हैं. इसे देने के लिए आपको किसी खास मौके की जरूरत नहीं है. आप अगर लोड़ही के मौके पर अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को कोई तोहफा देना चाहते हैं, तो इसके लिए चॉकलेट बॉक्स परफेक्ट रहेगा.

मिठाइयां

लोहड़ी त्योहार पर अगर आप किसी अपने को उपहार देने चाहते हैं तो इसके लिए आप मिठाई का चयन कर सकते हैं. खुशी के मौके पर यह मिठाई आपके अपनों के जीवन में खुशी और मिठास घोल देगी.

इसे भी पढ़ें: Lohri Celebration Ideas : लोहड़ी को कीजिए सेलिब्रेट ये 5 खास नए अंदाज में

ड्राई फ्रूट्स

अगर लोहड़ी के खास मौके पर आप अपने परिजनों को तोफहे में कुछ सेहतमंद देना चाहते हैं, तो इसके लिए ड्राई फ्रूट्स हैंपर एक बढ़िया ऑप्शन साबित होगा. यह गिफ्ट न सिर्फ आपके करीबियों को पसंद आएगा, बल्कि इसमें मौजूद पोषक तत्व उन्हें सेहतमंद भी बनाए रखेगा.

मूंगफली की पोटलियां

क्या आप जानते हैं कि लोहड़ी के मौके पर आग में मूंगफली डालना बेहद शुभ माना जाता है. यानी लोहड़ी उत्सव पर मूंगफली को काफी अहम माना जाता है. इस मौके पर अगर आप भी अपने किसी प्रियजन को लोहड़ी पर उपहार देना चाहते हैं, तो मूंगफली की पोटलियां इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है.

इसे भी पढ़ें: Lohri Special Food: इस लोहरी आप भी बनाएं ये टेस्टी गुड़ के मालपुए, जानें विधि

इसे भी पढ़ें: Lohri 2023 Special Recipes: ऐसे सजाएं लोहड़ी की थाली, इन चीजों को जरूर करें शामिल