Durga Puja 2025 Travel Tips: दुर्गा पूजा की धूम पूरे देश में भर में चल रही है. ऐसे मौके में दुर्गा पूजा के पंडाल की भव्यता देखते बनती है, कई लोग बाहर से घर आते हैं. पंडाल घूमते वक्त कई सारी चीजों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि पूजा पंडाल घूमने के दौरान बहुत सारी भीड़ होती है. कई बार बच्चों के साथ निकलने से पहले लोगों को कई तरह की तैयारी करनी होती है, क्योंकि कई बार पूजा पंडाल घूमने के दौरान बच्चों को भूख लगती है वो लोग चीड़- चिड़ा भी जाते हैं. अगर आप इस दुर्गा पूजा में बाहर से रांची के पंडालों को देखने के लिए आरहे हैं तो इस आर्टिकल में आपको बताएंगे की कैसे आप पूजा पंडाल घमने के लिए निकाल रहे हैं तो किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
बड़े वाहनों का प्रयोग से बचें
पूजा पंडाल घूमने के लिए अप छोटे गाड़ी का इस्तेमाल करें, क्योंकि ज्यादा भीड़ होने के कारण बड़े वाहन जाम में फंस जाते हैं. अगर बच्चे आपके साथ हैं तो आपको और भी ज्यादा परेशानी होगी अगर आप जाम में फंस रहे हैं तो. ऐसे में बेहतर है कि आप पूजा पंडाल घूमने के दौरान रांची में छोटी गाड़ी का इस्तेमाल करें.
बाहर के खाने से दूर रहे
बच्चों के साथ बाहर घूमने निकले हैं तो पूरी कोशिश कीजिए की घर से ही कुछ खाने का ले कर जाएं. बाहर का खाने में धूल और मिट्टी के साथ कई और तरह की गंदी जम जाती हैं. ऐसे में आपको घर से ही बच्चों के लिए और खुद के लिए खाना लेके जाना चाहिए ताकि बच्चों को भूख लगने पर दिक्कत न हो.
वीकेंड के बाद करें प्लान
जिस तरह से इस बार का दुर्गा पूजा पड़ रहा है ऐसे में सभी को वीकेंड में घूमना बिल्कुल अवॉइड करना चाहिए. वीकेंड में सभी लोग छुट्टी पर होते हैं और उसी समय सभी लोग घूमने का प्लान करते हैं ऐसे में भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. अब अगर आप वीकेंड के बाद प्लान करेंगे घूमना तो ये आपके लिए आसानी होगी आपको ज्यादा भीड़ का सामना नहीं करना होगा.
आधी रात के बाद निकले घूमने
रांची के जितने भी पंडाल हैं वहां सारे लोग रात भर घूमते हैं. यहां पर जितने भी पंडाल है उसमें रोशनी के कारण खूबसूरती और बढ़ जाती है, तो ऐसे में आप अगर आधी रात के बाद घूमने निकलेंगे तो आपको सड़कों में जाम कम और राहत ज्यादा मिलेगी. पंडाल में भी लोगों की भीड़ नहीं रहेगी तो आप पंडाल की बारीकी को अच्छे से देख पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Travel Tips: परिवार के साथ जा रहे हैं पंडाल घूमने तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना होगी परेशानी
यह भी पढ़ें: Durga Puja Travel Tips: दुर्गा पूजा में घूमना है कोलकाता के भव्य पंडाल, तो इन बातों का रखें खास ख्याल

