Durga Puja Travel Tips: नवरात्रि का पावन पर्व शुरू हो चुका है. अब जीतने भी लोग बाहर रहते है सभी लोग अपने घरों में आएंगे, इसके अलावा लोग बाहर गाँव भी घूमने जाते हैं, क्योंकि हमारे पूरे भारत में भव्य तरीके से पंडालों को सजाय जाता है, और इसकी साज सजावट देखने लायक होती है. पूरे देश में अगर सबसे ज्यादा चर्चा का विषय कहीं का पंडाल होता है तो वो पश्चिम बंगाल का होता है. अगर इस दुर्गा पूजा आप भी पश्चिम बंगाल घूमने का प्लान कर रहे हैं तो इस बार किन बातों का ध्यान रखना है वो हम इस आर्टिकल में बताएंगे.
मौसम की रखें जानकारी
अगर आप अपने परिवार के साथ दुर्गा पूजा में कोलकाता जा रहे हैं, तो वहाँ के मौसम के बारे जानकारी पहले से रख लें, ताकि वहां जाने के बाद आपका समय और मूड दोनों ही खराब होने से बच जाए. अभी कुछ दिन की बाहरी बारिश एक कारण कोलकाता के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी समस्या भी आगई है, तो वहाँ जाने से पहले एक बार मौसम की जानकारी जरूर लेलें.
होटल पहले बुक करें
पर्व त्यौहार के समय में होटल में जगह मिलना काफी मुश्किल होता है. कोलकाता जैसी भीड़-भाड़ वाली जगह में और ज्यादा. आइस में जरूरी है कि अगर आप जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप वहाँ के होटल में कमरे पहले से बुक कर लें, ताकि परिवार के लोगों को कोई परेशानी न हो.
हल्के कपड़े रखें
बाहर घूमने के लिए अक्सर लोग बहुत भारी भरकम कपड़े रख लेते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए. बाहर जाते वक्त हमेशा इस चीज का ध्यान रखना चाहिए कि अगर हम कहीं होटल में कमरा लेकर रहेंगे तो वहाँ कपड़ों को सुखाने में काफी परेशानी होगी तो इस परेशानी से बचने के लिए आपको अपने साथ हल्के कपड़ों को रखना चाहिए, ताकि अगर बारिश में भी भीग जाएंगे तो कपड़ों को सूखने में ज्यादा समय नहीं लगेगा.
पूजा के बाद करें प्लान
कोलकाता में अगर पूजा पंडाल आपको शांति से घूमना है तो आप विजयदशमी के बाद घूमने का प्लान करें, क्योंकि उस समय में भीड़ कम हो जाती है और इसके साथ ही आप पंडाल की बारीकी देखते हुए घूम पाएंगे.
यह भी पढ़ें: Travel Tips: परिवार के साथ जा रहे हैं पंडाल घूमने तो इन बातों का जरूर रखें ध्यान, वरना होगी परेशानी
यह भी पढ़ें: बच्चे के साथ कर रहे हैं पहली बार यात्रा, तो नोट कर लें ये बातें

