Travel Tips: दुर्गा पूजा आते ही लोगों में पंडाल घूमने का जो क्रेज होता है वो देखने लायक होता है. कई तरह के पंडाल पूरे शहर भर में बने हुए होते हैं, ऐसे में बाहर घूमते वक्त कई सारी बातों का ध्यान रखना पड़ता है जो कि आपको कई तरह की परेशानियों से भी बचाता है. बच्चे हो या फिर घर के बुजुर्ग आप किसी के साथ भी घूमने जा रहे हों, कुछ बातों का ध्यान आपको जरूर रखना चाहिए, ताकि बिना किसी परेशानी के आप पूरे पंडाल में जाकर मां के दर्शन अच्छे से कर सकें. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जो आपके बहुत काम आने वाले है.
फोन चार्ज रखें
बाहर निकलने से पहले अपने फोन को पूरे तरीके से चार्ज करके निकले क्योंकि पंडाल में घूमते वक्त कई बार ढेर सारी फोटोज लेने के कारण फोन की बैटरी खत्म हो जाती है जिसके कारण आपको एक दूसरे से कॉन्टेक्ट करने में कोई दिक्कत न हो.
ज्यादा पैसे नहीं रखें
ज्यादा भीड़- भाड़ वाली जगह में जाने के लिए आप अपने साथ ज्यादा मात्रा में कैश लेकर नहीं जाएं ऐसा करने से आपको हर समय ये डर लगा रहेगा कि आपके पैसे सुरक्षित हैं या नहीं. इसके अलावा आपके पैसे चोरी होन का भी डर रहता है. इसलिए बस उतने ही पैसे लेकर निकले जीतने आपको लगे की काम हो जाएगा.
पर्चे पर लिखें नंबर
बच्चों के साथ बाहर घूमने जाने में एक बात का हमेशा खास खयाल रखना पड़ता है की उनका हाथ न छूटे क्योंकि वो इतने छोटे होते हैं कि भीड़ में उनके गुम होने के आसार ज्यादा होते हैं. ऐसे में घर के बड़ों को समझदारी दिखते हुए घर के कुछ लोगों के फोन नंबर एक कागज में लिखकर उनके जेब में रख देना चाहिए. जिससे अगर वो गलती से खो भी जाए तो आसानी से आपसे दुबारा मिल पाए.
पानी की बोतल रखें साथ
पंडाल में इतनी ज्यादा भीड़ होती है कि लोगों को घूमने में दिक्कत होती है इसके साथ ही हर जगह गाड़ी से जाना संभव नहीं होता है तो पैदल ही घूमना पड़ता है हर जगह, तो ऐसे में बेहतर होगा कि पनि की बोतल को साथ में रखना. अगर किसी को भी थकावट हो जाए तो पानी की बोतल पास में रहने से दिक्कत नहीं होगी.
यह भी पढ़ें: Travel Tips: पहाड़ों पर जा रहे हैं घूमने जरूर साथ रखें ये चीजें, वरना पैसे होंगे बर्बाद
यह भी पढ़ें: बच्चे के साथ कर रहे हैं पहली बार यात्रा, तो नोट कर लें ये बातें

