19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Diwali Special Sabudana Kheer: रिश्तों में घुल जाएगा प्यार का मिठास, दिवाली के मौके पर बनाएं टेस्टी साबूदाने की खीर 

Diwali Special Sabudana Kheer: इस दिवाली साबूदाना से बनाना चाहते हैं कुछ मीठा तो जरूर ट्राई करें ये टेस्टी साबूदाने की खीर. आइए बताते है आपको इसे बनाने की आसान रेसिपी.

Diwali Special Sabudana Kheer: दिवाली का त्योहार खुशियों और मिठास से भरा होता है. इस खास मौके पर घर पर मीठा जरूर बनता है. व्रत के टाइम आपने साबूदाना से बनी कई तरह की डिश खाई होगी, ऐसे में आज हम आपको इस आर्टिकल में दिवाली स्पेशल साबूदाना खीर बनाने की रेसिपी बताएंगे. इसे आप दिवाली में व्रत के टाइम या ऐसे भी अपने थाली में सर्व करने के लिए बना सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका. 

साबूदाना खीर बनाने की सामग्री क्या है?

  • साबूदाना – 1 कप 
  • दूध – 4 कप
  • चीनी – स्वाद अनुसार 
  • केसर – 5-6 धागे 
  • इलायची पाउडर – आधा छोटा चम्मच
  • कटे हुए मेवे (काजू, बादाम, पिस्ता) – 2 बड़े चम्मच
  • पानी – जरूरत के अनुसार 

साबूदाना खीर बनाने की विधि क्या है?

  • सबसे पहले साबुदाना को 30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें. इसके बाद इसे पानी से निकालकर अलग कर दें.
  • अब एक गहरे बर्तन में दूध गरम करें, दूध को अच्छे से धीमी आंच पर उबलने दें. उबले हुए दूध में भीगा हुआ साबुदाना डालें और लगातार चलाते रहें. 
  • साबुदाना नरम होने पर इसमें चीनी, केसर और इलायची पाउडर डालकर  अच्छे से मिलाएं. 
  • जब खीर गाढ़ी हो जाए तो इसमें कटे हुए मेवे डालकर गैस बंद कर दें. 
  • तैयार हुई गरम या ठंडी खीर को कटोरी में निकालें और ऊपर से मेवे और केसर से सजाएं. 

यह भी पढ़ें- Diwali Special Meethi Kadhi Recipe: दिवाली पर करें कुछ नया ट्राई, बनाएं गुजराती स्टाइल मीठी कढ़ी, खाकर हर कोई कहेगा वाह 

यह भी पढ़ें- Diwali Special Gulab Jamun Recipe: इस दिवाली घर पर बनाएं हलवाई जैसा सॉफ्ट और जूसी गुलाब जामुन, चखते ही सब कहेंगे वाह

साबूदाना खीर को गरम खाए या ठंडा?

साबूदाना खीर दोनों तरह से खाने में स्वादिष्ट होती है. दिवाली के मौके पर गरम खीर ज्यादा पसंद की जाती है. 

साबूदाना खीर में साबूदाना कैसे सही तरीके से भिगोएं?

साबूदाना को कम से कम 30 मिनट के लिए पानी में भिगो दें. अगर समय ज्यादा हो तो 1-2 घंटे भी भिगो सकते हैं. इससे खीर बनाने के समय साबूदाना  जल्दी और अच्छे से पक जाएगा. 

यह भी पढ़ें- Namak Pare Recipe For Diwali: मिठाई ही नहीं, इस दिवाली मेहमानों को खिलाएं नमक पारे का नमकीन स्वाद, जानें बनाने का आसान तरीका 

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel