ePaper

Diwali Special Recipe Ideas: दिवाली को बनाएं यादगार, डिनर में ट्राई करें ये टेस्टी रेसिपी आइडियाज

14 Oct, 2025 10:39 am
विज्ञापन
diwali special recipe

diwali special recipe ( AI Image)

Diwali Special Recipe Ideas: दिवाली में आप भी डिनर में कुछ खास बनाने की सोच रहे हैं तो आप इन रेसिपी आइडियाज को ट्राई कर सकते हैं. तो आइए इस आर्टिकल से जानते हैं कुछ रेसिपी आइडियाज.

विज्ञापन

Diwali Special Recipe Ideas: दिवाली के त्योहार को लेकर हफ्ते दिन पहले से ही तैयारी शुरू हो जाती है. इस समय में लोग घर की साफ-सफाई करते हैं. दिवाली के लिए पूरे घर को लाइट और दीयों से सजाया जाता है. त्योहार की रौनक घर पर बने स्वादिष्ट पकवान से और बढ़ जाती है. जो लोग बाहर काम करते हैं इस मौके पर परिवार वालों के साथ त्योहार मनाने के लिए घर आते हैं. सब के साथ बैठकर खाने को एन्जॉय करना, बातें करना बहुत अच्छा लगता है. दिवाली पर आप भी डिनर में स्पेशल डिशेज को बनाना चाहते हैं तो आप इन रेसिपी आइडियाज को ट्राई कर सकते हैं.

पनीर पकौड़ा कैसे करें तैयार?

आप दिवाली पर पनीर पकौड़ा को बना सकते हैं. ये एक आसान रेसिपी है. इसके लिए बेसन, हल्दी, लाल मिर्च, नमक और थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा बैटर तैयार कर लें. इस मिश्रण में पनीर के टुकड़े को डाल दें और फिर गर्म तेल में क्रिस्पी होने तक फ्राई करें. आप इसे हरी चटनी के साथ सर्व करें. 

paneer pakora
Paneer pakora ( ai image)

छोले कैसे बनाएं?

आप रोटी या पूरी के साथ छोले को बना सकते हैं. छोले को रातभर पानी में भिगो दें और फिर प्रेशर कुकर में 5-6 सीटी आने तक उबाल लें. अब पैन में तेल गर्म करें, जीरा, हींग, प्याज, अदरक-लहसुन पेस्ट डालकर भून लें. इसमें टमाटर पेस्ट और धनिया पाउडर, लाल मिर्च, हल्दी, गरम मसाला डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें. अब इसमें आप उबले हुए छोले को डालें पानी डालकर 10-15 मिनट तक पका लें. ऊपर से हरा धनिया को डाल दें. 


chole in a pot
Chole in a pot ( ai image)

पनीर पुलाव को कैसे बनाएं?

पनीर पुलाव एक स्वादिष्ट और आसानी से बनने वाली डिश है जिसमें पनीर और सब्जियों का इस्तेमाल होता है. सबसे पहले बासमती चावल को धोकर 15- 20 मिनट भिगो दें. कड़ाही में तेल डालकर लौंग, इलायची, जीरा, दालचीनी, पनीर और पसंदीदा सब्जियां जैसे शिमला मिर्च, गाजर, मटर को हल्का फ्राई कर लें और इसमें गरम मसाला को डालें. अब इसमें भीगे हुए चावल को डालें और पानी डालकर धीमी आंच पर पकाएं. 

paneer pulao
paneer pulao ( AI Image)

यह भी पढ़ें- Sugar Free Diwali Sweets: बिना चीनी की दिवाली, त्यौहार में घर पर बनाएं 4 हेल्दी और टेस्टी स्वीट्स

दम आलू को कैसे तैयार करें?

आप दिवाली के मौके पर डिनर में दम आलू को बना सकते हैं. दम आलू स्वाद से भरपूर रेसिपी है जिसे धीमी आंच पर पकाकर तैयार किया जाता है. इसके लिए सबसे पहले आप आलू को उबालकर छील लें और तेल में फ्राई कर लें. इसके बाद तेल में जीरा, तेजपत्ता, प्याज, टमाटर, धनिया पाउडर, गरम मसाला मिलाकर ग्रेवी तैयार करें और आलू डालकर धीमी आंच पर ढककर पका लें. इसे आप रोटी या चावल के साथ सर्व करें.

dum aloo
Dum aloo ( ai image)

मीठे में केले का मालपुआ कैसे बनाएं?

आप मीठे में केले का मालपुआ बना सकते हैं. आप मैदा में केले को मैश कर के डाल दें. इसमें ड्राई फ्रूट, इलायची पाउडर और दूध डालकर घोल को तैयार कर लें. घी या तेल में पुआ को फ्राई कर लें. चाशनी में पुआ को कुछ देर तक डुबोकर रखें. फिर इसे निकालकर सर्व करें. 

malpua image
Malpua ( ai image)

दिवाली पर मीठे में आप क्या स्पेशल बना सकते हैं?

दिवाली पर मीठे में आप बेसन लड्डू, बेसन की बर्फी, मोतीचूर लड्डू, काजू कतली, गुलाब जामुन को बना सकते हैं.

दिवाली डिनर को स्पेशल कैसे बनाएं?

दिवाली डिनर को स्पेशल बनाने के लिए आप डायनिंग रूम को दीयों और कैंडल से सजाएं.

अगर समय कम हो तो क्या बनाया जा सकता है?

जल्दी में आप पनीर पकौड़े, दाल तड़का, जीरा राइस और हलवा को बना सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Quick Healthy Snacks For Kids: बच्चों के लिए सिर्फ मिनटों में तैयार करें ये हेल्दी और टेस्टी स्नैक्स

यह भी पढ़ें: Makhana Recipe Ideas: आपने मखाना ऐसे नहीं खाया होगा! ट्राई करें ये 7 आसान और टेस्टी रेसिपी आइडियाज

विज्ञापन
Sweta Vaidya

लेखक के बारे में

By Sweta Vaidya

लाइफस्टाइल के लिए कंटेंट लिखने में रुचि है. प्रभात खबर में कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं. सेल्फ केयर, फूड, फैशन और हेल्थ से जुड़े टॉपिक्स को समझना और लिखना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें