21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Makhana Recipe Ideas: आपने मखाना ऐसे नहीं खाया होगा! ट्राई करें ये 7 आसान और टेस्टी रेसिपी आइडियाज

Makhana Recipe Ideas: अगर आप भी मखाना से कुछ यूनिक बनाने के लिए रेसिपी ढूंढ रहे हैं, तो इस आर्टिकल में आज हम आपको मखाने से बनाई जाने वाली रेसिपी आइडियाज बताने जा रहे हैं, जिसे आपको घर पर बनाकर जरूर ट्राई करना चाहिए.

Makhana Recipe Ideas: मखाना सिर्फ व्रत या हल्के स्नैक्स के लिए ही नहीं है, बल्कि इससे कई तरह की स्वादिष्ट और हेल्दी रेसिपीज बनाई जा सकती हैं. कुरकुरे मखाने से लेकर मीठे लड्डू, चटपटी चाट, गरमा-गरम पकौड़े और ठंडा रायता, हर डिश का स्वाद अलग और खास होता है. मखाना न केवल हल्का और पचने में आसान है, बल्कि इसमें पाए जाने वाले कैल्शियम, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट शरीर के लिए भी फायदेमंद है. तो अगर आप रोजाना के खाने या स्नैक्स में कुछ नया और टेस्टी ट्राई करना चाहते हैं, तो मखाने से बनी ये रेसिपीज आइडिया एक बार जरूर बनाएं. 

मखाना नमकीन मिक्सचर (Makhana Namkeen Mixture)

मखाना से बना नमकीन मिक्सचर उन लोगों के लिए परफेक्ट स्नैक है जो हेल्दी और स्वादिष्ट ऑप्शन चाहते हैं. हल्के-फुल्के भूख लगने पर ये बढ़िया चॉइस है, क्योंकि इसमें ड्राई फ्रूट्स, मसाले और मखाने की कुरकुराहट का बेहतरीन मिश्रण होता है. चाहे ऑफिस टाइम स्नैक हो या शाम की चाय, मखाना नमकीन मिक्सचर हर मौके के लिए बेस्ट है. 

Makhana Recipe Ideas 2
Makhana recipe ideas: आपने मखाना ऐसे नहीं खाया होगा! ट्राई करें ये 7 आसान और टेस्टी रेसिपी आइडियाज 7

यह भी पढ़ें: Makhana Namkeen Recipe: घर पर बनाएं मार्केट स्टाइल मखाना नमकीन, फॉलो करें बनाने की विधि 

मखाना पकौड़ा (Makhana Pakoda)

पकौड़े का नाम सुनते ही बारिश और चाय की याद आ जाती हैं. इसमें मखाने की कुरकुराहट और मसाले का स्वाद इसे बहुत टेस्टी बनाता है. यह स्नैक अचानक आए मेहमानों के लिए भी तुरंत तैयार किया जा सकता है. 

Makhana Pakoda 1
Makhana recipe ideas: आपने मखाना ऐसे नहीं खाया होगा! ट्राई करें ये 7 आसान और टेस्टी रेसिपी आइडियाज 8

यह भी पढ़ें: Makhana Pakoda Recipe: त्यौहार का सीजन हो या शाम का स्नैक्स, ट्राई करें ये क्रिस्पी मखाना पकौड़ा 

मखाना लड्डू (Makhana Laddu)

अगर आप एनर्जी और हेल्दी स्वीट डिश की तलाश में हैं, तो मखाना लड्डू आपके लिए बेस्ट है. त्योहारों, व्रत या खास मौकों पर बनाए गए ये लड्डू बच्चों और बड़ों सभी को जरूर पसंद आएगी. 

Makhana Recipe Ideas 3
Makhana recipe ideas: आपने मखाना ऐसे नहीं खाया होगा! ट्राई करें ये 7 आसान और टेस्टी रेसिपी आइडियाज 9

यह भी पढ़ें: Makhana Laddu Recipe: बिना चीनी, बिना ज्यादा मेहनत, बनाएं ये हेल्दी मखाना लड्डू 

मखाना चाट (Makhana Chaat)

शाम की हल्की भूख में अगर कुछ चटपटा खाने का मन हो तो मखाना चाट से बेहतर कुछ नहीं होगा. इसमें आलू, दही, इमली और हरी चटनी के साथ मखाने की कुरकुरी स्वाद हर बाइट को टेस्टी बना देता है.  यह हेल्दी और लो-कैलोरी स्नैक है, जो स्वाद और सेहत दोनों का ध्यान रखता है. 

Makhana Recipe Ideas 4
Makhana recipe ideas: आपने मखाना ऐसे नहीं खाया होगा! ट्राई करें ये 7 आसान और टेस्टी रेसिपी आइडियाज 10

मखाना रायता (Makhana Raita)

गर्मियों में ठंडा-ठंडा रायता खाने का स्वाद अगर आपने नहीं लिया तो इस आइडिया को एक बार जरूर ट्राई करें. यह शरीर के न सिर्फ पाचन को अच्छा करता है बल्कि खाने के स्वाद को भी दोगुना कर देता है. इसे आप लंच, डिनर या फिर किसी पार्टी मेन्यू में भी शामिल कर सकते हैं. 

Makhana Recipe Ideas 1
Makhana recipe ideas: आपने मखाना ऐसे नहीं खाया होगा! ट्राई करें ये 7 आसान और टेस्टी रेसिपी आइडियाज 11

यह भी पढ़ें: Makhana Raita Recipe: मखाने से बनाएं ये लाजवाब रायता, जानें आसान विधि

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel