10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Coffee Banana Smoothie Recipe: घर आए दोस्तों और मेहमानों को करें इंप्रेस, बनाएं ये टेस्टी कॉफी बनाना स्मूदी 

Coffee Banana Smoothie Recipe: घर आए मेहमानों और दोस्तों को सर्व करना चाहते हैं कुछ स्पेशल और हेल्दी ड्रिंक, तो आसानी से बनाएं कॉफी बनाना स्मूदी.

Coffee Banana Smoothie Recipe: अब तक आपने कॉफी पाउडर से ब्लैक कॉफी, कोल्ड कॉफी और डार्क कॉफी तो जरूर बनाई होगी, जो स्वाद में बहुत टेस्टी होती हैं. लेकिन क्या आपने कभी कॉफी पाउडर से बनी स्मूदी ट्राई की है? इस आर्टिकल में हम आपको कॉफी बनाना स्मूदी की रेसिपी बताएंगे, जो न सिर्फ पीने में मजेदार होती है बल्कि एनर्जी से भरपूर भी होती है. इसे आप बहुत ही आसानी से घर पर बना सकते हैं और घर आए मेहमानों या दोस्तों को वेलकम ड्रिंक के रूप में सर्व कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इस टेस्टी और जल्दी बन जाने वाली कॉफी बनाना स्मूदी को तैयार करने का तरीका. 

कॉफी बनाना स्मूदी बनाने की सामग्री क्या है? 

  • केला – 1 पका हुआ 
  • कॉफी पाउडर – आधा चम्मच 
  • चीनी – आधा छोटा चम्मच 
  • दूध – 1 कप ठंडा 
  • बर्फ के टुकड़े – 4-5 
  • कोको पाउडर या कॉफी पाउडर – सजाने के लिए 

कॉफी बनाना स्मूदी कैसे बनता है?

  • कॉफी स्मूदी बनाने के लिए आप केला, ठंडा दूध, कॉफी पाउडर और बर्फ के टुकड़े को एक मिक्सर जार में डालें. 
  • सब कुछ अच्छे से ब्लेंड करे जब तक स्मूदी गाढ़ी और झागदार न हो जाए. 
  • आप चाहें तो इसमें थोड़ा स्वाद के लिए वनीला एसेंस डालें और फिर से ब्लेंड करें. 
  • तैयार हुए ठंडे-ठंडे कॉफी को गिलास में निकालें, इसमें आप ऊपर से थोड़ा कॉफी या कोको पाउडर डालकर घर आए मेहमानों और दोस्तों को सर्व करें.

यह भी पढ़ें- Chocolate Shake Recipe: मेहमानों और बच्चों को स्पेशल ट्रीट देने के लिए बनाएं चॉकलेट शेक

यह भी पढ़ें- Peanut Butter Banana Smoothie: सुबह को बनाएं मजेदार और एनर्जेटिक, जानें पीनट बटर बनाना स्मूदी बनाने की स्टेप-बाय-स्टेप रेसिपी

कॉफी बनाना स्मूदी क्या है?

कॉफी बनाना स्मूदी एक ठंडी, क्रीमी और एनर्जी से भरपूर ड्रिंक है. इसे कॉफी और केले का स्वाद मिलाकर बनाया जाता है. 

क्या इसे बिना कॉफी के भी बना सकते हैं?

हां, अगर आप कॉफी नहीं पीते तो कॉफी पाउडर की जगह कोको पाउडर डालकर चॉकलेट बनाना स्मूदी बना सकते हैं. 

क्या इसमें चीनी डालना जरूरी है?

नहीं, आप शहद, गुड़, या खजूर का पेस्ट डालकर इसे मीठा बना सकते हैं.  

क्या इसमें आइसक्रीम डाल सकते हैं?

हां, अगर आप इसे थोड़ा और रिच और क्रीमी बनाना चाहते हैं, तो वनीला या कॉफी फ्लेवर आइसक्रीम डाल सकते हैं. 

यह भी पढ़ें- Dates Milkshake Recipe: एनर्जी से भरपूर, स्वाद में जबरदस्त, ट्राई करें टेस्टी खजूर मिल्क शेक 

यह भी पढ़ें- Banana Oats Smoothie Recipe: सिर्फ 5 मिनट में बनाएं केला ओट्स स्मूदी, नोट करें बनाने की विधि 

Priya Gupta
Priya Gupta
मैं एक लाइफस्टाइल लेखिका हूं. मैं अपनी कहानियों में अपने अनुभव, सोच और कुछ नया जोड़ती हूं. मैंने 12 साल की उम्र में पत्रकार बनने का सपना देखा था और उसी सपने को पूरा करने के लिए पत्रकारिता कर रही हूं. आज मैं हर लेख को दिल से लिखती हूं, जो पाठकों को सिर्फ जानकारी नहीं, एक एहसास पहुंचा सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel