Banana Oats Smoothie Recipe: सुबह की जल्दी हो या हल्का कुछ पीने का मन, ये केला और ओट्स का स्मूदी आपके लिए बेस्ट होगा. यह सिर्फ स्वाद में लाजवाब ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद है. पके हुए केले की नैचुरल मिठास, ओट्स में पाए जाने वाले पोषक तत्व और दूध की प्रोटीन से भरपूर यह स्मूदी आपके दिन की शुरुआत एनर्जी और ताजगी के साथ करने में मदद करती है. इस स्मूदी को बनाना बहुत आसान है, इसे आप सिर्फ 5 मिनट में तैयार कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में.
केला ओट्स स्मूदी बनाने के लिए सामग्री (Banana Oats Smoothie Recipe in Hindi)
- पका हुआ केला – 1
- ओट्स – 3-4 बड़े चम्मच
- दूध – 1 कप
- शहद – 1 चम्मच (स्वादानुसार)
- बर्फ – 3-4 टुकड़े (optional)
यह भी पढ़ें- Pumpkin Flower Pakoda: चाय के साथ आलू के नहीं, खाएं कद्दू के फूलों के कुरकुरे पकौड़े, जानिए विधि
यह भी पढ़ें- Chocolate Shake Recipe: मेहमानों और बच्चों को स्पेशल ट्रीट देने के लिए बनाएं चॉकलेट शेक
यह भी पढ़ें- How To Make Soft Chilla: अब नहीं फटेगा चीला, सॉफ्ट बनाने के लिए फॉलो करें ये बेस्ट टिप्स
केला ओट्स स्मूदी बनाने की विधि
- सबसे पहले ओट्स को 10-15 मिनट के लिए भिगो दें, जिससे ये नरम हो जाए.
- अब एक ब्लेंडर में पका हुआ केला डालें. फिर इसके ऊपर भिगोए हुए ओट्स और दूध, शहद डालें.
- बर्फ डालकर सारी चीजें अच्छी तरह ब्लेंड करें.
- तैयार हुई स्मूदी को ग्लास में निकालें और इसके ऊपर से कटे हुए मेवे डालकर सर्व करें.
यह भी पढ़ें- Makki Ki Roti: पंजाबी स्वाद का असली टेस्ट, बनाएं गरमा-गरम मक्की की रोटी
यह भी पढ़ें- Masala French Fries: क्रंची स्वाद का मसालेदार ट्विस्ट, घर पर इस तरह बनाएं मसाला फ्रेंच फ्राइज
यह भी पढ़ें- Dates Milkshake Recipe: एनर्जी से भरपूर, स्वाद में जबरदस्त, ट्राई करें टेस्टी खजूर मिल्क शेक

