Christmas Special Cup Cake Recipe: क्रिसमस का त्योहार खुशियों, प्यार और मीठे स्वाद से भरपूर खाने से भरा होता है. इस खास मौके पर घर में कुछ स्पेशल और टेस्टी बनाना हर किसी को अच्छा लगता है. अगर आप भी इस क्रिसमस अपने परिवार और बच्चों को खुश करना चाहते हैं तो क्रिसमस स्पेशल कप केक बना सकते हैं. ये कप केक बनाना आसान है और स्वाद में लाजवाब भी लगता है. तो चलिए इस आर्टिकल में बताते हैं आपको क्रिसमस को मीठा और यादगार बनाने के लिए कप केक बनाने की रेसिपी.
क्रिसमस स्पेशल कप केक बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए?
- मैदा – 1 कप
- पिसी चीनी – आधा कप
- बटर (पिघला हुआ) – आधा कप
- बेकिंग पाउडर – 1 छोटी चम्मच
- बेकिंग सोडा – आधा छोटा चम्मच
- वनीला एसेंस – 1 छोटा चम्मच
- कोको पाउडर – 2 बड़े चम्मच (ऑप्शनल)
- ड्राई फ्रूट्स (काजू, किशमिश, चेरी) – 2 बड़े चम्मच
- नमक – 1 चुटकी
क्रिसमस स्पेशल कप केक बनाने की विधि क्या है?
- कप केक बनाने के लिए आप सबसे पहले ओवन को 180°C पर 10 मिनट के लिए प्री-हीट कर लें.
- अब एक बर्तन में मैदा, बेकिंग पाउडर, बेकिंग सोडा और नमक डालकर छान लें.
- फिर दूसरे बाउल में पिसी चीनी और पिघला हुआ बटर अच्छे से मिलाएं. अब इसमें दूध और वनीला एसेंस डालकर स्मूद मिक्स तैयार करें. धीरे-धीरे सूखी सामग्री को गीले मिश्रण में मिलाएं.
- अब इसमें कोको पाउडर और ड्राई फ्रूट्स डालकर हल्के हाथ से मिक्स करें. इसके बाद आप कप केक मोल्ड में पेपर लाइनर लगाएं और बैटर को भरें.
- अब आप इसे पहले से गरम ओवन में 20–25 मिनट तक बेक करें. कप केक अच्छे से बेक हो जाने के बाद आप इसे निकाल लें.
- अब तैयार है आपका क्रिसमस स्पेशल कप केक.
यह भी पढ़ें: Eggless Christmas Plum Cake Recipe: बिना अंडे और बिना ओवन के मिनटों में बनाएं सॉफ्ट प्लम केक
यह भी पढ़ें:Easy Christmas Cake Recipe: ओवन की नहीं पड़ेगी जरूरत, क्रिसमस पर बनाएं आसानी से ये स्पेशल केक

