Batkar Curry Recipe: स्वाद के लिए मशहूर छत्तीसगढ़ की बटकर करी की बात ही लाजवाब है. यह डिश बहुत हल्की और टेस्टी होती है. वैसे तो इसे मसूर दाल की करी कहा जाता है लेकिन यह बटकर करी के नाम से मशहूर है. इस टेस्टी करी को आप घर पर बड़ी आसानी से बनाकर खा सकते हैं. इसे बनाना बहुत ही आसान है और इसे बनाने में समय भी कम लगता है. तो चलिए इसकी रेसिपी बताते हैं.
बटकर करी बनाने की सामग्री
- 1 कप – मसूर दाल छिलके के साथ
- 1/2 कप – दही
- 2-3 टेबल स्पून – बेसन
- 1 टी स्पून – प्याज (टुकड़ों में कटा हुआ)
- 2-3 टहनी – करी पत्ते
- 1 टी स्पून – सरसों के दाने
- 2 – साबुत लाल मिर्च
- एक चुटकी – हल्दी
- 1/2 टी स्पून – धनिया पाउडर
- स्वादानुसार – नमक
इसे भी पढ़ें: Dhaba Style Palak Curry: अब घर पर उठाएं ढाबा स्टाइल पालक करी का मजा, बहुत सिंपल है रेसिपी
बटकर करी बनाने की विधि
- बटकर करी बनाने के लिए पहले दाल को रात भर के लिए भिगो दें.
- अगली सुबह दाल को नमक के साथ प्रेशर कुकर में पका लें और फिर इसे एक तरफ रख दें.
- अब आप एक कटोरी में दही, बेसन, हल्दी, जीरा, धनिया पाउडर और नमक डाल लें.
- इसके बाद आप पानी डालकर इसे मिला लें.
- फिर आप कढ़ाई में तेल गरम करके उसमें लाल मिर्च और राई डाल कर चटकने दें.
- इसके बाद प्याज और करी पत्ता डाल कर अच्छे से भून लें.
- फिर इसमें उबली हुई दाल डालें और कुछ देर मिलाएं.
- अब आप इसमें छाछ डालें और 5 मिनट तक इसे उबाल लें.
- अंत में आप इसमें बारीक कटा हरा धनिया छिड़कें और सर्व कर दें.
इसे भी पढ़ें: Lemon Vegetable Curry Recipe: इस सर्दी जरूर बनाएं लेमन वेजिटेबल करी, भरपूर स्वाद के साथ सेहत में भी जबरदस्त
इसे भी पढ़ें: Gujarati khatti Meethi Kadhi Recipe: झटपट तैयार कर लें स्वाद में बेमिसाल खट्टी-मीठी गुजराती कढ़ी, बनाने का तरीका भी है आसान

