Best Tea Destinations: चाय के बिना मानों ज़िंदगी की सुनसान हो. ये बातें मैं नहीं बल्कि हर किसी के जुबान पर रहती है. परेशानी हो तो चाय मन ना लगे तो चाय बुरे वक्त का साथी चाय. लेकिन क्या आपको पता है सबसे बेस्ट चाय भारत में कहां मिलती है. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.
दार्जिलिंग की चाय का खूब होता है जिक्र
दार्जिलिंग और असम की चाय को दुनिया में खास पहचान मिली हुई है. यहां की ब्लैक टी (काली चाय) इतनी खास होती है कि इसे एक बार पीने के बाद बाकी चाय फीकी लगने लगती है. यहां के चाय बागानों में उगाई जाने वाली चाय में एक अलग ही सुगंध और स्वाद होता है, जिसे लोग बेहद पसंद करते हैं. जब भी असम जाएं, तो वहां की हरी-भरी चाय की बगानों में घूमने का आनंद जरूर लें
ताइवान: बबल टी की जन्मस्थली
ताइवान का नाम सुनते ही चाय प्रेमियों को बबल टी (पर्ल मिल्क टी) खूब याद आ जाती है. 1980 के दशक में ताइवान में इस अनोखे पेय का आविष्कार हुआ था, जो अब पूरी दुनिया में मशहूर हो चुका है. माउंटेन टी ऊंचे पहाड़ों में उगाई जाने वाली खास चाय. रेड स्प्राउट टी ताइवान की पारंपरिक और अनूठी चाय है. इसके अलावा अगर आपको चाय बनाने का पूरा प्रोसेस देखना है तो एक बार राजस्थान के ऊटी जरूर जाना चाहिए. यहां के चाय आपको खूब पसंद आएंगे और आपकी सारी थकान भी मिट जाएगी. भारत में आपको नॉर्थ पूर्वी से लेकर साउथ तक में अलग-अलग प्रकार के चाय मिल जाएंगे.
Also Read: कर्मचारियों को ‘परिवार’ कहती हैं…सब नाटक है! अमेजन की छंटनी पर गुरमीत चड्ढा का बड़ा बयान
यह भी पढ़ें.. Babu Veer Kunwar Singh: आरा के नायक कुंवर सिंह की निराली थी प्रेम कहानी, जानें कैसे किया अंग्रेजों को पस्त

