Best lipstick Shades For Indian skin 2025: सही लिपस्टिक शेड न सिर्फ आपके मेकअप को पूरा करता है बल्कि आपकी पूरी पर्सनैलिटी में चार-चांद लगा देता है. खासकर इंडियन स्किन टोन के लिए सही रंग चुनना थोड़ा ट्रिकी हो सकता है.ऐसे में हम आपको बताएंगे कौन से लिपस्टिक शेड्स आपके चेहरे पर चार चांद लगाये जाएंगे.

टेराकोटा ब्राउन (Terracotta Brown) : यह शेड ईंट जैसे लाल और भूरे रंग का मिश्रण होता है.यह मीडियम और सांवली स्किन के लिए सबसे बेहतरीन न्यूड शेड है.यह आपके चेहरे को एक वार्म और नेचुरल लुक देता है जिसे आप ऑफिस या कॉलेज में रोजाना लगा सकती हैं.

चेरी रेड (Cherry Red): क्लासिक गहरे लाल की जगह अब थोड़े पिंक-टिंट वाले चेरी रेड का ट्रेंड है. यह फेयर और मीडियम स्किन टोन पर बहुत खिलता है.

म्यूटेड मॉव (Muted Mauve): यह हल्का बैंगनी और गुलाबी का एक धुंधला सा शेड होता है.यह फेयर और कूल अंडरटोन वाली इंडियन स्किन पर बहुत प्यारा लगता है.यह बहुत ही प्रोफेशनल लुक देता है और हर तरह के वेस्टर्न या इंडियन कपड़ों के साथ मैच हो जाता है.

Also Read : Winter Lipstick Shades 2026: डीप वॉर्म और ट्रेंडिंग शेड्स जो आपकी स्किन टोन पर देंगे रॉयल लुक
Also Read : Lipstick Hacks: 5 वायरल और आसान ट्रिक्स जो आपकी लिपस्टिक को देंगी लॉन्ग-लास्टिंग फिनिश
Also read : Lipstick Hacks: गर्मियों में ऐसे लगाएं लिपस्टिक,हर किसी की आप पर टिकी रहेगी नजर
Also read : Lipstick Hack: ग्लॉसी लिपस्टिक को मिनटों में बनाएं परफेक्ट मैट

