Lipstick Hack: क्या आपके पास भी ऐसी कई लिपस्टिक्स हैं जिनका रंग तो बहुत पसंद है लेकिन उनकी ग्लासी फिनिश नहीं. अक्सर हम मैट लिपस्टिक का परफेक्ट और लॉन्ग-लास्टिंग लुक चाहते हैं लेकिन हमारे पास सिर्फ ग्लासी शेड्स होते हैं. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि एक कमाल का लिपस्टिक हैक है जिसकी मदद से आप अपनी किसी भी ग्लॉसी लिपस्टिक को मिनटों में परफेक्ट मैट लुक दे सकती हैं. यह हैक इतना आसान है कि आप यकीन नहीं कर पाएंगी और आपको सिर्फ ऐसी चीजों की जरूरत होगी जो शायद आपके मेकअप किट में पहले से ही मौजूद हैं.तो चलिए जानते हैं इस कमाल की ट्रिक के बारे में.
कैसे बनाएं ग्लॉसी लिपस्टिक को मैट
जरूरी सामान
- आपकी पसंदीदा ग्लॉसी लिपस्टिक
- एक टिश्यू पेपर
- थोड़ा सा ट्रांसल्यूसेंट पाउडर या बेबी पाउडर
लगाने का आसान तरीका
- स्टेप 1: सबसे पहले अपनी ग्लासी लिपस्टिक का एक पतला कोट अपने होठों पर लगाएं.
- स्टेप 2: अब एक टिश्यू पेपर को दो हिस्सों में अलग करें. टिश्यू का एक हिस्सा लेकर उसे अपने दोनों होठों के बीच दबाकर हल्के से ब्लॉट करें ताकि अतिरिक्त ग्लॉस हट जाए.
- स्टेप 3: अब टिश्यू के दूसरे पतले हिस्से को अपने होठों पर रखें.
- स्टेप 4: एक मेकअप ब्रश लें और उस टिश्यू के ऊपर से थोड़ा सा ट्रांसल्यूसेंट या बेबी पाउडर लगाएं.पाउडर लगाने से अतिरिक्त नमी और ग्लॉस पूरी तरह से सोख लिया जाएगा.
- स्टेप 5: टिश्यू को धीरे से हटाएं.अब आप देखेंगी कि आपकी ग्लासी लिपस्टिक का परफेक्ट मैट लुक तैयार है. अगर आपको और ज्यादा मैट फिनिश चाहिए तो इसी प्रक्रिया को एक बार और दोहराएं.
Also Read : Lipstick Hack: बिना खर्च किए पैसा,3 आसान स्टेप्स में बनाएं ग्लॉसी लिपस्टिक को मैट
Also Read : Best lipstick Colors For Summer: अगर आप भी दिखना चाहती हैं ग्लैमरस, तो इन लिपस्टिक शेड्स को जरूर करें ट्राय
Also Read : Lipstick Hacks: गर्मियों में ऐसे लगाएं लिपस्टिक,हर किसी की आप पर टिकी रहेगी नजर

