Lipstick Hacks: मेकअप के बिना हर लड़की अधूरी लगती हैं और हमारे मेकअप को और भी खास बनाते हैं ये लिपस्टिक शेड्स. हम सभी चाहते हैं कि हमारी पसंदीदा लिपस्टिक घंटों तक जस की तस बनी रहे.लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारी लिपस्टिक फैल जाती है और हम परेशान होते रहते हैं.ताे अब चिंता छोड़िए क्योंकि हम आपके लिये लाये हैं जादुई लिपस्टिक हैक्स.ये ट्रिक्स न सिर्फ आपकी लिपस्टिक को लॉन्ग-लास्टिंग और परफेक्ट मैट फिनिश देंगी बल्कि आपकी लिप्स को फुलर और आकर्षक भी बनाएंगी.
- लिपस्टिक को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने का हैक (The Setting Hack): लिपस्टिक लगाने के बाद एक पतला टिशू पेपर होंठों पर रखें. एक बड़े ब्रश से थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर टिशू के ऊपर से हल्के हाथ से डैब करें. यह एक्सेस ऑयल को सोख लेता है और लिपस्टिक को घंटों तक टिकाए रखता है.
- परफेक्ट ओवर-लाइन्ड लिप्स हैक (The Fuller Lips Hack): लिप लाइनर को अपने लिप लाइन के ठीक ऊपर लगाएं न कि बहुत बाहर.अपनी लिपस्टिक के शेड से हल्का कंसीलर होंठों के बाहरी किनारों पर लगाकर ब्लेंड करें.होंठ तुरंत भरे हुए और आकर्षक दिखेंगे.
- इंस्टेंट मैट फिनिश हैक (The Matte Maker) : क्रीमी लिपस्टिक लगाने के बाद अपनी उंगली पर थोड़ा सा बेबी पाउडर या कॉर्नस्टार्च लें. इसे सीधे लिपस्टिक पर धीरे से थपथपाएं. यह क्रीमी लिपस्टिक को तुरंत एक परफेक्ट मैट और नॉन-ट्रांसफर फिनिश देता है.
- लिपस्टिक को ‘साफ’ करने का कंसीलर हैक (The Cleanup Hack): एक पतला और नुकीला ब्रश लें. उस पर अपनी त्वचा के रंग का कंसीलर लगाएं. लिपस्टिक के किनारों के साथ एक शार्प लाइन बनाकर लिपस्टिक को डिफाइन करें. यह लिपस्टिक को फैला हुआ दिखने से बचाता है और आपको एक प्रोफेशनल शार्प लुक देता है.
- लिपस्टिक को दांतों पर लगने से रोकने का हैक (The Finger Hack): लिपस्टिक लगाने के बाद अपना मुंह खोलें और अपनी एक साफ उंगली को होंठों के बीच डालें. होंठों को हल्के से दबाएं और उंगली को बाहर निकालें.जो भी अतिरिक्त लिपस्टिक अंदर की तरफ लगी होगी वह उंगली पर आ जाएगी और आपके दांतों पर लगने से बच जाएगी.
Also read : Lipstick Hacks: गर्मियों में ऐसे लगाएं लिपस्टिक,हर किसी की आप पर टिकी रहेगी नजर
Also read : Lipstick Hack: ग्लॉसी लिपस्टिक को मिनटों में बनाएं परफेक्ट मैट

