15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lipstick Hacks: 5 वायरल और आसान ट्रिक्स जो आपकी लिपस्टिक को देंगी लॉन्ग-लास्टिंग फिनिश

Lipstick Hacks : मेकअप को दें परफेक्ट फिनिश. जानें वायरल लिपस्टिक हैक्स जो आपकी लिपस्टिक को बनाएंगे परफेक्ट. ये आसान टिप्स जो हर लड़की को जरूर पता होने चाहिए.

Lipstick Hacks: मेकअप के बिना हर लड़की अधूरी लगती हैं और हमारे मेकअप को और भी खास बनाते हैं ये लिपस्टिक शेड्स. हम सभी चाहते हैं कि हमारी पसंदीदा लिपस्टिक घंटों तक जस की तस बनी रहे.लेकिन कई बार ऐसा होता है कि हमारी लिपस्टिक फैल जाती है और हम परेशान होते रहते हैं.ताे अब चिंता छोड़िए क्योंकि हम आपके लिये लाये हैं जादुई लिपस्टिक हैक्स.ये ट्रिक्स न सिर्फ आपकी लिपस्टिक को लॉन्ग-लास्टिंग और परफेक्ट मैट फिनिश देंगी बल्कि आपकी लिप्स को फुलर और आकर्षक भी बनाएंगी.

  • लिपस्टिक को लॉन्ग-लास्टिंग बनाने का हैक (The Setting Hack): लिपस्टिक लगाने के बाद एक पतला टिशू पेपर होंठों पर रखें. एक बड़े ब्रश से थोड़ा ट्रांसलूसेंट पाउडर टिशू के ऊपर से हल्के हाथ से डैब करें. यह एक्सेस ऑयल को सोख लेता है और लिपस्टिक को घंटों तक टिकाए रखता है.
  • परफेक्ट ओवर-लाइन्ड लिप्स हैक (The Fuller Lips Hack): लिप लाइनर को अपने लिप लाइन के ठीक ऊपर लगाएं न कि बहुत बाहर.अपनी लिपस्टिक के शेड से हल्का कंसीलर होंठों के बाहरी किनारों पर लगाकर ब्लेंड करें.होंठ तुरंत भरे हुए और आकर्षक दिखेंगे.
  • इंस्टेंट मैट फिनिश हैक (The Matte Maker) : क्रीमी लिपस्टिक लगाने के बाद अपनी उंगली पर थोड़ा सा बेबी पाउडर या कॉर्नस्टार्च लें. इसे सीधे लिपस्टिक पर धीरे से थपथपाएं. यह क्रीमी लिपस्टिक को तुरंत एक परफेक्ट मैट और नॉन-ट्रांसफर फिनिश देता है.
  • लिपस्टिक को ‘साफ’ करने का कंसीलर हैक (The Cleanup Hack): एक पतला और नुकीला ब्रश लें. उस पर अपनी त्वचा के रंग का कंसीलर लगाएं. लिपस्टिक के किनारों के साथ एक शार्प लाइन बनाकर लिपस्टिक को डिफाइन करें. यह लिपस्टिक को फैला हुआ दिखने से बचाता है और आपको एक प्रोफेशनल शार्प लुक देता है.
  • लिपस्टिक को दांतों पर लगने से रोकने का हैक (The Finger Hack): लिपस्टिक लगाने के बाद अपना मुंह खोलें और अपनी एक साफ उंगली को होंठों के बीच डालें. होंठों को हल्के से दबाएं और उंगली को बाहर निकालें.जो भी अतिरिक्त लिपस्टिक अंदर की तरफ लगी होगी वह उंगली पर आ जाएगी और आपके दांतों पर लगने से बच जाएगी.

Also read : Lipstick Hacks: गर्मियों में ऐसे लगाएं लिपस्टिक,हर किसी की आप पर टिकी रहेगी नजर

Also read : Lipstick Hack: ग्लॉसी लिपस्टिक को मिनटों में बनाएं परफेक्ट मैट

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel