Best 5 South Indian Breakfast: सुबह के नाश्ते में क्या बनाएं? ट्राय करें ये 5 सबसे हेल्दी और स्वाद से भरपूर साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट रेसिपीज

a fulll plate of south indian food
Best 5 South Indian Breakfast: साउथ इंडियन की रेसिपीज़ न सिर्फ जल्दी बन जाती हैं, बल्कि पेट पर भी हल्की होती हैं और दिन की शुरुआत ऊर्जा से भर देती हैं. इडली–सांभर से लेकर मसाला डोसा और मेदु वडा तक हर डिश में अलग-अलग फ्लेवर, अलग बनावट और देसी मसालों की लाजवाब खुशबू होती है.
Best 5 South Indian Breakfast: हर किसी को नाश्ते में कुछ अलग खाना खाना हर किसी को पसंद होता है, साउथ इंडियन ब्रेकफ़ास्ट अपने हल्के, हेल्दी और स्वाद से भरपूर व्यंजनों के लिए पूरे भारत में मशहूर है. यहां की रेसिपीज़ न सिर्फ जल्दी बन जाती हैं, बल्कि पेट पर भी हल्की होती हैं और दिन की शुरुआत ऊर्जा से भर देती हैं. इडली–सांभर से लेकर मसाला डोसा और मेदु वडा तक हर डिश में अलग-अलग फ्लेवर, अलग बनावट और देसी मसालों की लाजवाब खुशबू होती है. चाहे बच्चों का टिफिन हो, ऑफ़िस का ब्रेकफ़ास्ट या वीकेंड की सुबह साउथ इंडियन खाने के ये विकल्प हर उम्र और हर स्वाद वाले लोगों को पसंद आते हैं. इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि कैसे आप इन चीजों को घर में बना सकते हैं.
कौन से है सबसे बढ़िया पांच साउथ इंडियन नाश्ता?
सबसे बेहतर पां च साउथ इंडियन नाश्ता इडली–सांभर, मसाला डोसा, उपमा, मेडु वड़ा, रवा केसरी.
इडली-सांभर कैसे बनाते हैं?
चावल और उड़द दाल के बैटर से इडली को तैयार किया जाता है. इसके साथ ही ढेर सारी सब्जियों के साथ और टूर दाल के साथ मिलाकर सांभर को तैयार किया जाता है. इसकी खास बात ये होती है कि इसे भाप करके बनाया जाता है. इडली को मुख्यतः सांभर और चटनी के साथ परोसा जाता है.

मसला डोसा कैसे बनाया जाता है?
मसाला डोसा बनाने के लिए चावल और उड़द दाल को पीसकर उसे रात भर खमीर होने के लिए रख देंगे. इसके बाद एक प्लेन तवे पर इसे बनाएंगे. इसमें भरने के लिए जो मसाला रहता है उसे हम उबले हुए आलू से तैयार करेंगे. इसके लिए उबले हुए आलू को प्याज और टमाटर के साथ भून कर तैयार कर लेंगे. ऐसे में मसाला डोसा आसानी से तैयार हो जाएगा. आप इसे सांभर और चटनी के साथ परोस सकते हैं.

उपमा बनाने के लिए क्या चाहिए और कैसे इसे कैसे तैयार करें?
उपमा बनाने के लिए मुख्यतः सूजी से बनाई जाती है, सूजी को करी पत्ते के छौंक के साथ और कुछ हरी सब्जियों के साथ भुना जाता है. आप चाहे तो इसे सूखा उर गीला दोनों तरह से बना सकते हैं. ये बनाने में भी आसान होता है और खाने में भी सवदिष्ट होता है.

क्रिस्पी मेडु वड़ा कैसे तैयार करते हैं?
मेडु वड़ा तैयार करने के लिए सबसे बेहतर होता है कि चावल और उड़द दाल को रात में ही पीस कर रख लें, क्योंकि इसमें जितना ज्यादा खमीर होगा खाने में उतना ही ज्यादा स्वादिष्ट होता है. इसे आप गर्म तेल में ताल सकते है जिससे यह क्रिस्पी होगा. इसे सांभर और चटनी दोनों के साथ ही परोसा जा सकता है.

रवा केसरी कैसे बनती है?
रवा केसरी एक मीठा नाश्ता है जो की हर किसी को पसंद आने वाला नाश्ता है. यह सूजी चीनी और केसर से मिलाकर बनाया जाता है. यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होती है.

क्या साउथ इंडियन नाश्ता हेल्दी होता है?
हां , ज्यादातर साउथ इंडियन ब्रेकफ़ास्ट जैसे इडली, उपमा, उत्तपम और डोसा हल्के होते हैं, ऑयल कम लगता है और पाचन के लिए भी अच्छे माने जाते हैं.
क्या बिना सांभर के भी साउथ इंडियन खाने को परोसा जा सकता है?
हां, इडली, डोसा, उत्तपम और वडा सिर्फ नारियल चटनी या टमैटो चटनी के साथ भी बहुत स्वादिष्ट लगते हैं.
यह भी पढ़ें: रोज के नाश्ते को बनाएं स्पेशल, ट्राय करें हेल्दी Beetroot Rawa Chilla Recipe
यह भी पढ़ें: Bathua Ka Saag Recipe: सर्दियों में जरूर ट्राय करें बथुआ का पौष्टिक साग, बनाने में आसान, खाने में लाजवाब
यह भी पढ़ें: Makke Ke Aate Ki Puri: घर आर तैयार करें करारी और देसी स्वाद वाली मक्के की पूरी, जानिए आसान रेसिपी
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




