Beauty Tips: 30 की उम्र में हमारी स्किन और बालों की जरूरतें बदलने लगती हैं. इस उम्र में सही ब्यूटी रूटीन अपनाना बहुत जरूरी होता है ताकि आप अपनी स्किन और बालों को हेल्दी, यंग और खूबसूरत बनाए रख सकें. अगर आप 30 की उम्र में हैं तो कुछ स्पेशल ब्यूटी टिप्स हैं जिन्हें आपको अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल करना चाहिए. ये टिप्स न सिर्फ आपकी खूबसूरती बढ़ाएंगे बल्कि आपकी स्किन और बालों को बाहरी नुकसान से भी बचाएंगे. तो चलिए इन टिप्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.
स्किन की सही देखभाल करें
30 की उम्र में त्वचा की देखभाल के लिए सबसे जरूरी है रोजाना क्लीनिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग करना. चेहरे को दिन में दो बार हल्के फेशियल क्लीनर से धोएं ताकि धूल-मिट्टी और तेल त्वचा से साफ हो जाए. टोनर का इस्तेमाल त्वचा के पोर्स को टाइट करने और उसे फ्रेश बनाए रखने के लिए करें. मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल जरूर करें क्योंकि यह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और रिंकल्स को आने से रोकता है.
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: नहाने से पहले चेहरे पर इन चीजों के इस्तेमाल से मिलेगा दाग-धब्बों से छुटकारा, हर कोई होगा निखार का दीवाना
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: टैनिंग से छुटकारा दिलाने में मदद करेगा नारियल का तेल, इस तरह इस्तेमाल करना फायदेमंद
सनस्क्रीन का रेगुलर इस्तेमाल
30 की उम्र में सनस्क्रीन का इस्तेमाल न भूलें. सूर्य की यूवी किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती हैं और समय से पहले एजिंग के लक्षण ला सकती हैं. घर से बाहर निकलने से पहले कम से कम एसपीएफ 30 वाला सनस्क्रीन जरूर लगाएं. ऐसा करने से पिगमेंटेशन, रिंकल्स और डार्क स्पॉट्स से बचाव होता है.
हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाएं
आपकी स्किन और बालों की खूबसूरती आपके डायट और लाइफस्टाइल से भी जुड़ी होती है. 30 की उम्र में बैलेंस्ड डायट लें जिसमें विटामिन-सी, ई, और ओमेगा-3 फैटी एसिड्स शामिल हों. हरी सब्जियां, फल, नट्स, और मछली को अपने भोजन में जरूर शामिल करें. साथ ही रोजाना कम से कम 8-9 ग्लास पानी पिएं ताकि आपकी स्किन हाइड्रेटेड और ग्लोइंग रहे.
यह भी पढ़ें: Beauty Tips: सिर्फ 7 दिनों में पाएं घने आईब्रो और आईलैशज, हर लड़की को जरूर अपनाने चाहिए ये 5 चमत्कारी घरेलू नुस्खे
बालों की देखभाल
इस उम्र में बालों का झड़ना और ड्राइनेस जैसी समस्याएं आम होती हैं. बालों को हफ्ते में कम से कम दो बार अच्छी क्वालिटी के शैंपू और कंडीशनर से धोएं. बालों में हफ्ते में एक बार नारियल या आर्गन तेल लगाकर मसाज करें. इससे बाल मजबूत होते हैं और उनकी चमक भी बढ़ती है. गर्म पानी से बाल धोने से बचें क्योंकि यह बालों को नुकसान पहुंचा सकता है.
नेचुरल तरीके अपनाएं
30 की उम्र में आप अपने ब्यूटी रूटीन में कुछ नेचुरल तरीके भी शामिल कर सकती हैं. उदाहरण के लिए, हल्दी, गुलाबजल, एलोवेरा जेल जैसी चीजें स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं. आप घर पर फेस मास्क के रूप में ये सामग्री इस्तेमाल कर सकती हैं जो त्वचा को क्लीन, फ्रेश और सॉफ्ट बनाएंगे.
स्ट्रेस से बचें
स्ट्रेस स्किन और बालों की सबसे बड़ी दुश्मन होती है. इसलिए अपनी डेली रूटीन में योगा, मेडिटेशन और पर्याप्त नींद को शामिल करें. अच्छी नींद से आपकी स्किन खुद को ठीक करती है और आप जवान दिखती हैं. स्किन कम करने से आपके चेहरे की रिंकल्स और डार्क सर्कल्स भी कम होते हैं.

