21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Basi Roti Khane ke Fayde: क्या सच में बासी रोटी खाने से बनती है सेहत, जानें 5 हैरान कर देने वाले फायदे

Basi Roti Khane ke Fayde : क्या बासी रोटी सेहतमंद है. जानें इसके 5 चौंकाने वाले फायदे जो ब्लड प्रेशर, शुगर और पेट की समस्याओं में मदद करते हैं. दादी-नानी का यह नुस्खा है कमाल का.

Basi Roti Khane ke Fayde: आजकल सेहतमंद रहने के लिए हम महंगे डाइट प्लान और फैंसी सुपरफूड्स पर लाखों खर्च करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हमारी रसोई में ही एक ऐसा ‘सुपरफूड’ मौजूद है जिसे अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है.जी हां हम बात कर रहे हैं बासी रोटी की. जिस बासी रोटी को अक्सर बेकार समझकर फेंक दिया जाता है वही आपकी कई बीमारियों का अचूक इलाज हो सकती है. हमारे दादा-दादी और नाना-नानी हमेशा सुबह बासी रोटी खाने की सलाह देते थे और अब विज्ञान भी उनके इस सेहतमंद नुस्खे को सही मान रहा है. तो चलिए जानते हैं सुबह बासी रोटी खाने के उन हैरान कर देने वाले फायदों के बारे में जो आपको एक नया जीवन दे सकते हैं.

बासी रोटी खाने के 5 बड़े फायदे

  • ब्लड प्रेशर करे कंट्रोल: अगर आप हाई ब्लड प्रेशर से परेशान हैं तो सुबह दूध के साथ बासी रोटी खाना आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है. यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने में मदद करती है और दिल से जुड़ी बीमारियों के जोखिम को कम करती है.
  • पेट की समस्याओं से राहत: बासी रोटी में अच्छी मात्रा में फाइबर और कुछ खास बैक्टीरिया (प्रोबायोटिक्स) होते हैं जो पाचन को बेहतर बनाते हैं. यह कब्ज, गैस और एसिडिटी जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करती है.
  • वजन घटाने में सहायक: सुबह बासी रोटी खाने से आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है. इसमें मौजूद फाइबर भूख को नियंत्रित करता है जिससे आप ज्यादा खाने से बचते हैं और वजन घटाने में मदद मिलती है.
  • शरीर को ठंडा रखे: खासकर गर्मियों के मौसम में बासी रोटी शरीर के तापमान को नियंत्रित रखने में बहुत कारगर होती है. दूध के साथ बासी रोटी खाने से शरीर अंदर से ठंडा रहता है जिससे लू लगने का खतरा कम होता है.
  • ब्लड शुगर को करे नियंत्रित : बासी रोटी खासकर दूध के साथ खाने पर डायबिटीज के मरीजों के लिए भी फायदेमंद मानी जाती है. यह ब्लड शुगर को अचानक बढ़ने से रोकती है.
  • बासी रोटी खाने का सही तरीका : बासी रोटी को खाने का सबसे अच्छा तरीका है इसे सुबह ठंडे दूध के साथ खाना. रात की बची हुई रोटी को एक कटोरे में रखें और उसमें ठंडा दूध डालकर 10-15 मिनट के लिए छोड़ दें. जब रोटी थोड़ी नरम हो जाए तो इसे नाश्ते में खाएं.

Also Read : Summer Water Intake Tips: गर्मियों में भी अगर आप कम पानी पी रहें हैं तो हो जायें सावधान

Also read : केमिकल टूथपेस्ट को कहें अलविदा,पीले दांत और बदबू से निजात दिलाएंगे ये 5 आयुर्वेदिक मंजन

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel