19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सर्दी की शाम में पकोड़े नहीं, बनाए आलू-सरसों साग की टिक्की, स्वाद ऐसा कि पहली बाइट में ही दिल जीत लें

Aloo Sarson Saag Tikki: सर्दी की शाम में पकोड़ों से हटकर कुछ यूनिक और हेल्दी बनाना चाहते हैं? जानिए घर पर आलू-सरसों साग की गरम टिक्की बनाने की आसान रेसिपी, जो स्वाद और सेहत दोनों में है बेहतरीन.

Aloo Sarson Saag Tikki: सर्दियों के मौसम में सरसों का साग हर घर की रसोई में नजर आता है. लेकिन आमतौर पर लोग इसे मक्के की रोटी के साथ खाना पसंद करते हैं. पंजाब में तो यह डिश बहुत प्रसिद्ध है. लेकिन अगर आप शाम के वक्त कुछ यूनिक, गर्म और स्वादिष्ट स्नैक चाहते हैं एक घर पर आलू-सरसों साग की टिक्की जरूर बनाएं. क्योंकि यह न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती है, बल्कि सेहत के लिहाज से भी फायदेमंद मानी जाती है.

क्यों खास है आलू-सरसों साग की टिक्की?

सरसों का साग सर्दियों में शरीर को गर्म रखने में मदद करता है, जबकि आलू टिक्की को कुरकुरापन देने के साथ स्वाद बढ़ा देता है. इसके अलावा फायदे की बात करें तो यह इम्युनिटी बढ़ाता है और ठंड में शरीर को अंदर से गर्म रखता है.

Also Read: Makar Sankranti Special Gud Malpua: इस संक्रांति चीनी नहीं गुड़ से बनाएं रसीले मालपुआ

आलू-सरसों साग टिक्की बनाने की सामग्री

  • उबले आलू- 3 से 4
  • उबला और बारीक कटा सरसों का साग- 1 कप
  • हरी मिर्च- 1 (बारीक कटी)
  • अदरक- 1 चम्मच (कद्दूकस किया हुआ)
  • लाल मिर्च पाउडर- स्वादानुसार
  • धनिया पाउडर- 1 चम्मच
  • गरम मसाला- ½ चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • ब्रेड क्रम्ब्स या बेसन- 2 चम्मच
  • तेल- सेंकने के लिए

ऐसे बनाएं आलू-सरसों साग की टिक्की

  • सबसे पहले आलू को उबला लें फिर उसे अच्छे से मैश कर लें.
  • इसके बाद इसमें उबला हुआ और बारीक कटा सरसों का साग डालें.
  • अब हरी मिर्च, अदरक, नमक और सभी मसाले को अच्छे से मिलाएं
  • इस मिश्रण को बांधने के लिए ब्रेड क्रम्ब्स या हल्का बेसन का प्रयोग करें
  • अब हाथ से गोल या चपटी टिक्की का आकार दें.
  • फिर तवे पर थोड़ा तेल डालकर धीमी आंच पर टिक्कियों को दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें. लेकिन ज्यादा कुरकुरे करने के चक्कर में इसे बनाने के लिए अधिक तेल का इस्तेमाल न करें नहीं तो सेहत के लिए खतरनाक हो जाएगा. लीजिये आपका गरमा गरम आलू-सरसों की साग की टिक्की तैयार है. आप इसे हरी चटनी या टमाटर सॉस के साथ परोसें.

Also Read: Khaja Mithai Recipe: परतों वाली कुरकुरी खाजा मिठाई,बस 3 चीजों से ऐसे करें तैयार

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel