7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Aloo Kachalu Recipe: नींबू-मसाले के तड़के के साथ बनाएं पारंपरिक आलू कचालू

Aloo Kachalu Recipe: आलू कचालू की रेसिपी एक पारंपरिक उत्तर भारतीय चटपटी डिश है, जो खासतौर पर गर्मियों में खाया जाता है. इसे बनाना भी बहुत आसान है. इसे आमतौर पर लोग दोपहर में झटपट घर में बना सकते हैं. इसे उबले हुए आलू से बनाया जाता है. नींबू और मसाले के यहां खास तड़का लगता है.

Aloo Kachalu Recipe: आलू कचालू की रेसिपी एक पारंपरिक उत्तर भारतीय चटपटी डिश है, जो खासतौर पर गर्मियों में खाया जाता है. इसे बनाना भी बहुत आसान है. इसे आमतौर पर लोग दोपहर में झटपट घर में बना सकते हैं. इसे उबले हुए आलू से बनाया जाता है. नींबू और मसाले के यहां खास तड़का लगता है.  

आलू कचालू बनाने की  रेसिपी 

  • 2 उबले हुए आलू 
  • नींबू का रस 2 टेबलस्पून 
  • हरी मिर्च बारीक कटी हुई 2
  • हरा धनिया बारीक कटी हुई
  • काला नमक स्वादानुसार 
  • भुना जीरा पाउडर 1 टीस्पून
  • लाल मिर्च पाउडर 1 टीस्पून 
  • नमक स्वादानुसार 
  • चाट मसाला 1 टेबलस्पून 

यह भी पढ़ें: Bitter Gourd Bharta Recipe: अब करेला भी बनेगा फेवरेट, ऐसे बनाये मसालेदार भरता

आलू कचालू बनन की रेसिपी 

सबसे पहले उबले हुए आलू को गोलाकार काट लेंगे. इसक बाद इसे एक कटोरे में डालकर इसमें हरी मिर्च और हर धनिया डालेंगे. इसके बाद इसमें काला नमक, लाल मिर्च, चाट मसाला, नमक, नींबू का रस डालकर मिला लेंगे. इसके बाद इसे सर्व करेंगे.   

यह भी पढ़ें: Homemade Cheese Recipe: पिज्जा के लिए अब घर पर तैयार करें पेफेक्ट मोजरेला चीज, आसान स्टेप में कम चीजों की मदद से

Prerna
Prerna
मैं प्रेरणा प्रभा पिछले 4 साल से डिजिटल मीडिया में काम कर रही हूं. मैंने लगभग 3 साल ग्राउन्ड रिपोर्टिंग करके सरकार से जुड़े कई मुद्दों को उठाया है, इसके साथ ही कई और बड़ी खबरों को कवर किया है. अभी फिलहाल में प्रभात खबर के लाइफस्टाइल और हेल्थ के सेक्शन में खबरें लिखती हूं. मेरी कोशिश रहती है कि जो भी पाठक लाइफस्टाइल और हेल्थ के बारे में कुछ खोज रहे हो उन्हें में वो खबरें सरल और आसान भाषा में लिख कर दे सकूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel