Aata Momos Recipe: अब मोमोज खाएं बिना गिल्ट के, जानें आटे से बने हेल्दी और स्वादिष्ट मोमोज की रेसिपी

Wheat Momos Recipe
Wheat Momos Recipe: घर पर बनाएं बिना मैदा के हेल्दी और टेस्टी मोमोज की आसान रेसिपी. जानें कैसे आटे से तैयार करें स्वादिष्ट मोमोज जो हेल्थ और टेस्ट दोनों में परफेक्ट हैं.
Aata Momos Recipe: मोमोज खाने का नाम सुनते ही हर किसी का मन खुश हो जाता है, लेकिन ज्यादातर लोग सोचते हैं कि यह हेल्दी नहीं होता क्योंकि इसमें मैदा का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप भी मोमोज के शौकीन हैं लेकिन सेहत का ध्यान रखना चाहते हैं, तो अब टेंशन लेने की जरूरत नहीं. आटे से बने ये मोमोज स्वाद में उतने ही लाजवाब हैं जितने बाहर के मोमोज, लेकिन सेहत के लिए कहीं बेहतर. इसे बनाना बहुत आसान है और स्वाद में भी किसी रेस्टोरेंट से कम नहीं जानिए कैसे आप घर पर मिनटों में तैयार कर सकते हैं हेल्दी और टेस्टी गेहूं के मोमोज.
आटे से मोमोज बनाने के लिए किन किन सामग्रियों की जरुरत होती है ?
गेहूं का आटा – 2 कप
तेल – 4 छोटी चम्मच (आटे के लिए 2 + भरावन के लिए 2)
नमक – स्वादानुसार
पानी – गूंथने के लिए आवश्यकतानुसार
लहसुन – 2 कलियां, बारीक कटी हुई
प्याज – 1, बारीक कटा हुआ
पत्ता गोभी – 2 कप, कटी हुई
गाजर – 1, कद्दूकस की हुई
सिरका – 1 बड़ा चम्मच
काली मिर्च – ½ छोटी चम्मच, कुचली हुई
सोया सॉस – 1 बड़ा चम्मच
चिली सॉस – 1 बड़ा चम्मच
आटे से मोमोज कैसे बनाएं?
1. सबसे पहले आटे को गूंथकर ढककर 30 मिनट के लिए रख दें ताकि आटा नरम और सेट हो जाए.
2. अब एक बड़े कड़ाही में तेल गरम करें और लहसुन डालकर हल्का भूनें और अब प्याज डालकर सुनहरा होने तक भूनें.
3. फिर इसमें पत्ता गोभी और गाजर डालें और थोड़ी देर हल्का सा भूनें. अब इसमें सिरका, सोया सॉस, चिली सॉस, काली मिर्च और नमक डालकर सभी चीजों को अच्छी तरह मिला लें. इस तरह आपकी भरावन तैयार हो जाएगी.
4. अब आटे को फिर से हल्का गूंथ लें. अब छोटे-छोटे गोले बनाकर बेलन से गोल आकार में बेलें.
5. अब बीच में भरावन रखें और किनारों को मोड़कर मोमोज का सुंदर और साफ आकार दें. ध्यान रखें कि भरावन बाहर न निकले.
6. अब तैयार मोमोज को स्टीमर में रखें और लगभग 10-12 मिनट तक भाप में पकाएं.अब गरमागरम मोमोज को ममोज सॉस के साथ परोसें और बिना गिल्ट के एन्जॉय करें.
ये भी पढ़ें: Paneer Korma Recipe: रिच, क्रीमी और शाही स्वाद से भरपूर – घर पर बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल पनीर कोरमा और सबका दिल जीत लें
ये भी पढ़ें: Besan Dosa Recipe: बेसन से बनाएं कुरकुरा साउथ इंडियन स्टाइल डोसा, नाश्ते का मजा हो जाएगा दुगुना
ये भी पढ़ें: Rava Fingers Recipe: शाम के नाश्ते से बच्चों के टिफिन तक, मिनटों में बनाएं ये क्रिस्पी और टेस्टी स्नैक्स
ये भी पढ़ें: Palak Paneer Recipe: घर पर बनाएं देसी ढाबा स्टाइल पालक पनीर, स्वाद ऐसा उंगलियां चाटते रह जाएंगे
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Shubhra Laxmi
Passionate about learning and sharing insights on health, wellness, self-care, and fashion while discovering meaning in everyday life.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




