Bun Hairstyle: करवा चौथ का त्यौहार हर महिला के लिए खास होता है. इस दिन सुहागिनें सोलह श्रृंगार करती हैं और खास लुक पाना चाहती हैं. मेकअप और ड्रेस के साथ हेयरस्टाइल भी पूरे लुक को कंप्लीट करता है. अगर आप करवा चौथ 2025 पर कुछ अलग और स्टाइलिश हेयरस्टाइल चाहती हैं तो बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे से इंस्पिरेशन ले सकती हैं. उनके सिंपल, एलीगेंट और ट्रेंडी बन हेयरस्टाइल आपके ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ परफेक्ट लुक देंगे. आइए जानते हैं अनन्या पांडे से इंस्पायर्ड 3 बन हेयरस्टाइल और उन्हें बनाने का तरीका.
3 Bun Hairstyle for Karwa Chauth Inspired by Ananya Pandey: अनन्या पांडे से इंस्पायर्ड 3 बन हेयरस्टाइल जो देंगे आपको ड्रीमी लुक

1. फ्रीजी बन हेयरस्टाइल (Freezy Bun Hairstyle)
यह हेयरस्टाइल बेहद नेचुरल और ग्लैमरस लुक देता है.
How to Make Freezy Bun Hairstyle Like Ananya Pandey? फ्रीजी बन हेयरस्टाइल कैसे बनाएं?
सबसे पहले बालों को हल्का-सा कर्ल कर लें.
अब बालों को पीछे की ओर ले जाकर एक ढीला-सा बन बनाएं.
कुछ फ्रंट स्ट्रैंड्स को बाहर निकालें ताकि हेयरस्टाइल फ्रीज़ी और ट्रेंडी लगे.
हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करके इसे फिक्स कर लें.
यह हेयरस्टाइल सिल्क साड़ी या लहंगे के साथ काफी स्टाइलिश लगेगा.
2. स्लीक बन हेयरस्टाइल (Sleek Bun Hairstyle)

अगर आप क्लासी और एलीगेंट लुक चाहती हैं तो यह हेयरस्टाइल बेस्ट है.
Sleek Bun Hairstyle कैसे बनाएं?
बालों को अच्छे से कंघी करके स्ट्रेट कर लें.
फिर हेयर जेल या हेयर सीरम का इस्तेमाल करके बालों को पीछे की ओर सेट करें.
अब लो बन या हाई बन बनाएं और उसे पिन से अच्छे से टाइट कर लें.
कोई हेयर एक्सेसरी या गजरा लगाकर इसे और खूबसूरत बना सकती हैं.
यह हेयरस्टाइल रेड या मैरून कलर की साड़ी और हैवी ज्वेलरी के साथ परफेक्ट लगेगा.
Also Read: Karwa Chauth 2025 Exact Date: करवा चौथ कब है? नोट करें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि
3. टेक्सचर्ड लो बन हेयरस्टाइल (Textured Low Bun Hairstyle)

यह हेयरस्टाइल मॉडर्न और ट्रेडिशनल दोनों टच देता है.
Bun hairstyle 2025
क्सचर्ड लो बन हेयरस्टाइल कैसे बनाएं?
बालों में हल्का-सा वेव्स क्रिएट कर लें.
अब लो बन बनाते समय बालों को ट्विस्ट करते हुए पिन करें.
फ्रंट से कुछ हल्की-सी लटें छोड़ दें ताकि फेस को फ्रेम किया जा सके.
फ्लावर पिन या बीडेड हेयर क्लिप का इस्तेमाल करें.
ये 3 हेयरस्टाइल आपको एक ग्रेसफुल और ड्रीमी लुक देगा, जो करवा चौथ 2025 के लिए बिल्कुल सही है.करवा चौथ पर सही हेयरस्टाइल आपके पूरे लुक को निखार सकता है. अनन्या पांडे से इंस्पायर्ड ये तीनों बन हेयरस्टाइल आसान हैं और आपके ट्रेडिशनल लुक को एक ग्लैमरस टच देंगे.

