ePaper

सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी : ममता

7 Dec, 2025 1:14 am
विज्ञापन
सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी : ममता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि नफरत फैलाने वाली सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी.

विज्ञापन

संवाददाता, कोलकाता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को कहा कि नफरत फैलाने वाली सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी. सुश्री बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार देश के संवैधानिक आदर्शों और सिद्धांतों की रक्षा करने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. तृणमूल कांग्रेस के निलंबित विधायक हुमायूं कबीर के शनिवार को मुर्शिदाबाद जिले के रेजिनगर में अयोध्या की बाबरी मस्जिद की तर्ज पर एक मस्जिद की आधारशिला रखे जाने से पहले मुख्यमंत्री का यह बयान आया है. सुश्री बनर्जी ने ‘एक्स’ पर लिखा: बंगाल की भूमि एकता की भूमि है. यह रबींद्रनाथ (टैगोर) की भूमि है, नजरुल (इस्लाम) की भूमि है, रामकृष्ण–विवेकानंद की भूमि है. इस भूमि ने कभी किसी विभाजनकारी कदम के सामने सिर नहीं झुकाया और वह आने वाले दिनों में भी ऐसा नहीं करेगी.उन्होंने यह भी कहा कि बंगाल में हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन और बौद्ध – जानते हैं कि कंधे से कंधा मिलाकर कैसे चलना है. हम अपनी खुशियां एक-दूसरे के साथ बांटते हैं, क्योंकि हमारा विश्वास है कि धर्म के अनुसार अपनी आस्था का पालन करना हर व्यक्ति का अधिकार है.

उन्होंने सभी को ‘संहति दिवस’ की शुभकामनाएं भी दीं.

सुश्री बनर्जी ने कहा कि हमारी लड़ाई उन लोगों के खिलाफ जारी रहेगी जो सांप्रदायिक नफरत की आग भड़का रहे हैं और राष्ट्र के खिलाफ विनाशकारी खेल खेल रहे हैं. हम संविधान में निहित डॉ बाबासाहेब आंबेडकर के आदर्शों और सिद्धांतों की रक्षा करने और उन्हें मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने आंबेडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री ने कहा: अद्वितीय विचारक और समाज सुधारक बाबासाहेब डॉ भीमराव आंबेडकर को महापरिनिर्वाण दिवस पर नमन. भारत के संविधान के मसौदे को तैयार करने में उनका योगदान अमर रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AKHILESH KUMAR SINGH

लेखक के बारे में

By AKHILESH KUMAR SINGH

AKHILESH KUMAR SINGH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें