ePaper

भ्रष्टाचार पर हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर बरसे रघुवर दास, घाटशिला उपचुनाव और BJP प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर क्या बोले?

6 Sep, 2025 7:18 pm
विज्ञापन
Raghubar Das Press Conference

जमशेदपुर के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत करते पूर्व सीएम रघुवर दास

Raghubar Das On Hemant Soren Govt: जमशेदपुर के सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि बीजेपी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी. प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति पर उन्होंने कहा कि कोई कार्यकर्ता ही इस जिम्मेदारी का नेतृत्व करेगा. भ्रष्टाचार पर रघुवर दास ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर हमला बोला.

विज्ञापन

Raghubar Das On Hemant Soren Govt: जमशेदपुर, संजीव भारद्वाज-झारखंड के पूर्व सीएम रघुवर दास ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) घाटशिला विधानसभा उपचुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी. भाजपा एक मात्र ऐसी पार्टी है, जिसका संगठन हर वक्त सक्रिय और चुनाव मोड में रहता है. पार्टी का प्रत्याशी घोषित होते ही सभी चीजें जमीन पर दिखनी शुरू हो जाएंगी. प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में रघुवर दास ने कहा संगठन बेहतर निर्णय लेगा और कोई कार्यकर्ता ही इस जिम्मेदारी का नेतृत्व करेगा. बीजेपी एक जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभा रही है. उन्होंने जनता से आह्वान किया कि वे भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाएं और जरूरत पड़ने पर सड़क पर उतरें. उन्होंने दावा किया कि घाटशिला की जनता सब देख रही है और आगामी विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी. जमशेदपुर के सर्किट हाउस में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने ये बातें कहीं.

होटल के मेनू चार्ट की तरह बिक रहे हैं थाने और ब्लॉक-रघुवर दास


पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि जनता को यह उम्मीद छोड़ देनी चाहिए कि उसे थाना या ब्लॉक से न्याय मिलेगा. जिस तरह होटल में जाने पर एक मेनू चार्ट मिलता है, उसी तरह झारखंड सरकार ने भी हर थाना-ब्लॉक का रेट जारी कर दिया है, जब कोई भुगतान कर आयेगा तो वह उसकी भरपाई करेगा या फिर जनता की फरियाद सुनेगा? फरियादी को साफ कह दिया जाता है कि अपनी मन की करेंगे, क्योंकि हम भुगतान करने के बाद यहां आये हैं. हेमंत सोरेन सरकार पूरी तरह से कमीशनखोरी और करप्शन में डूबी हुई है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में मां ने किया अपनी ममता का सौदा, जिगर के टुकड़े को 50 हजार में बेचा, पहुंची सीडब्ल्यूसी की टीम

पूरी सरकार का इंकलाब खत्म हो गया-रघुवर दास


रघुवर दास ने कहा कि जमशेदपुर ही नहीं पूरे राज्य में अपराधियों का शासन है, चाहे वह हत्या करनेवाले हों, कोल माफिया हों, पत्थर माफिया हों, शराब माफिया हों चाहे बालू माफिया हों. झारखंड में, झारखंड की जनता की सरकार नहीं है, जो सरकार चल रही है, उसे माफिया चला रहे हैं. बालू सिंडिकेट, पत्थर सिंडिकेट, कोयला सिंडिकेट जब सत्ता चलायेंगे तो पुलिस का नहीं, सरकार का भी इंकलाब नहीं दिखेगा. सिंडेकेट वालों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है. उन्होंने आरोप लगाया कि इन सिंडिकेट को सरकार खुद चला रही है और भ्रष्टाचार को खुला समर्थन दे रही है. यही स्थिति रही तो झारखंड में अपराधी हावी हो जाएंगे. हेमंत सोरेन सरकार की हर गतिविधियों पर जनता नजर रख रही है, समय पर आने पर माकूल जवाब देगी.

ये भी पढ़ें: GST स्लैब में बदलाव का फैसला आत्मनिर्भर भारत की दिशा में मील का पत्थर होगा साबित, जमशेदपुर में बोले रघुवर दास

विज्ञापन
Guru Swarup Mishra

लेखक के बारे में

By Guru Swarup Mishra

मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें