ePaper

jamshedpur news : ऐतिहासिक उपलब्धि : टाटानगर के सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर संतोष कुमार को मिलेगा राष्ट्रपति अवॉर्ड

25 Jan, 2026 5:28 pm
विज्ञापन
jamshedpur

जमशेदपुर (फाइल फोटो)

टाटानगर स्टेशन पर आयोजित ''ड्रिंक एंड ड्राइव'' जागरूकता नाटक की हुई थी काफी सराहना

विज्ञापन

टाटानगर स्टेशन पर आयोजित ””ड्रिंक एंड ड्राइव”” जागरूकता नाटक की हुई थी काफी सराहना

jamshedpur news :

77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के नाम एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ गया है. टाटानगर रेल सिविल डिफेंस के इंस्पेक्टर संतोष कुमार को उनकी विशिष्ट और सराहनीय सेवाओं के लिए ””राष्ट्रपति अवाॅर्ड”” से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी है. यह न केवल रेल महकमे, बल्कि पूरे जमशेदपुर शहर के लिए गौरव का क्षण है, क्योंकि दक्षिण पूर्व रेलवे के इतिहास में पहली बार चक्रधरपुर मंडल के किसी सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर ने इस प्रतिष्ठित मुकाम को छुआ है.

संकट के समय ””संकट मोचक”” की भूमिका

इंस्पेक्टर संतोष कुमार वर्षों से आपदा प्रबंधन, रेल सुरक्षा और जन-जागरूकता अभियानों में अग्रणी रहे हैं. उनकी कार्यशैली केवल रेल परिसरों तक सीमित नहीं रही, बल्कि जमशेदपुर के शहरी क्षेत्रों में भी नागरिक सुरक्षा को मजबूत करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई है. हाल ही में टाटानगर स्टेशन पर उनके नेतृत्व में आयोजित ””ड्रिंक एंड ड्राइव”” जागरूकता नाटक की काफी सराहना हुई थी.

उपलब्धियों से भरा रहा है सफर

संतोष कुमार के लिए सम्मानों का सिलसिला नया नहीं है. वर्ष 2025 में उन्हें गृह मंत्रालय द्वारा पदक प्रदान किया गया था. इसके पूर्व 2024 में विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार और कई बार डीआरएम अवाॅर्ड से भी उन्हें नवाजा जा चुका है. उनकी इस उपलब्धि पर टाटानगर सिविल डिफेंस कार्यालय में उत्सव का माहौल है, जहां वालंटियर्स ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी.

एक नजर में उपलब्धियों से भरा सफर

ऐतिहासिक गौरव :

चक्रधरपुर मंडल से राष्ट्रपति अवाॅर्ड पाने वाले पहले सिविल डिफेंस इंस्पेक्टर बने.

अनुकरणीय सेवा :

आपदा प्रबंधन, नागरिक सुरक्षा और रेल सुरक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान.

पूर्व के सम्मान

2025 :

में गृह मंत्रालय पदक (भारत सरकार).

2024 :

विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार (भारतीय रेल).

2022 :

पीसीएसओ अवाॅर्ड.

2002, 2005, 2007 :

डीआरएम अवाॅर्ड (चक्रधरपुर मंडल).

सामाजिक सरोकार :

नुक्कड़ नाटकों और जागरूकता अभियानों के जरिये जन-मानस को सुरक्षा के प्रति किया सजग.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AKHILESH KUMAR

लेखक के बारे में

By AKHILESH KUMAR

AKHILESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें