ePaper

jamshedpur news : हुरलुंग जलापूर्ति योजना तैयार : हजारों घरों में जल्द पहुंचेगा पाइपलाइन से पानी

25 Jan, 2026 1:26 am
विज्ञापन
jamshedpur

जमशेदपुर (फाइल फोटो)

एक एमएलडी क्षमता की है योजना, ट्रायल रहा सफल

विज्ञापन

एक एमएलडी क्षमता की है योजना, ट्रायल रहा सफल

jamshedpur news :

टेल्को के हुरलुंग, मनपीटा और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. वर्षों से चले आ रहे जल संकट को समाप्त करने के उद्देश्य से सरकार जल्द ही हुरलुंग बृहद जलापूर्ति योजना का शुभारंभ करने जा रही है. लगभग 10.5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार इस महत्वाकांक्षी योजना से ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ श्रीनाथ रॉक गार्डन जैसी बड़ी आवासीय कॉलोनी के करीब 800 परिवारों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा.

पेयजल स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि योजना का ट्रायल सफल रहा है और अगले 12 से 15 दिनों में घर-घर पाइपलाइन से जलापूर्ति शुरू कर दी जायेगी. यह एक एमएलडी (मिलियन लीटर प्रतिदिन) क्षमता की योजना है, जिसे दो चरणों में पूर्ण रूप से लागू किया जा रहा है.

इस योजना की नींव वर्ष 2023 में रखी गई थी. गर्मी के मौसम में भूगर्भ जल स्तर गिर जाने से क्षेत्र में गंभीर जल संकट उत्पन्न हो जाता था. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए श्रीनाथ होम्स के प्रबंध निदेशक सुखदेव महतो ने स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी और तत्कालीन कार्यपालक अभियंता शिशिर सोरेन के साथ समन्वय स्थापित कर परियोजना को धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभायी.

क्या है खास :

योजना को 30 वर्षों की भविष्य की आबादी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया.

एक एमएलडी क्षमता वाला अत्याधुनिक फिल्टर प्लांट और दो बड़ी जल मीनारों का निर्माण किया गया.

मनपीटा, हुरलुंग, लुपुंगडीह व नूतनडीह के गांवों में 30-32 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
AKHILESH KUMAR

लेखक के बारे में

By AKHILESH KUMAR

AKHILESH KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें