ePaper

IPL में 17 साल- विकेट के बीच कितना दौड़े, विराट, रोहित और धोनी, किमी में आंकड़े देख रह जाएंगे दंग

22 Mar, 2025 9:13 am
विज्ञापन
Virat Kohli, Rohit Sharma and MS Dhoni

Virat Kohli, Rohit Sharma and MS Dhoni ran between wickets over the years in IPL from 2008 till now.

IPL: विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी वर्तमान भारतीय क्रिकेट के सबसे बड़े सितारे माने जाते हैं. तीनों खिलाड़ियों ने आईपीएल में इसके शुरुआत से शिरकत की है. लगातार 17 साल तक खेलने के बाद इनकी फिटनेस अब भी शानदार है. अब एक बेहद शानदार डेटा सामने आया है, जिसमें यह खुलासा किया गया है कि तीनों खिलाड़ियों ने अब तक विकेट के बीच रन लेने के लिए कितनी दौड़ लगाई है.

विज्ञापन

IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 क्रिकेट प्रशंसकों को रोमांचित करने के लिए तैयार है. शनिवार 22 मार्च से शुरू हो रहे IPL 2025 से पहले भारत के प्रमुख क्रिकेट एनालिटिक्स शो क्रिकेट प्रेडिक्टा ने टूर्नामेंट के विकास का एक विशेष डेटा-संचालित विश्लेषण पेश किया है. 1,097 मैचों और 2,52,383 गेंदों का गहन अध्ययन करने के बाद, इस विश्लेषण से यह स्पष्ट हुआ कि आधुनिक आईपीएल को आकार देने में फिटनेस, सहनशक्ति और डेटा एनालिटिक्स की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. इस दौरान तीन स्टार खिलाड़ियों विराट, रोहित और धोनी ने मैदान पर रन लेने के दौरान कितने किलोमीटर की दौड़ लगाई है. Indian Premier League.  

क्रिकेट प्रेडिक्टा के कर्टेन-रेजर इवेंट में पूर्व अंतरराष्ट्रीय अंपायर अनिल चौधरी, यशस्वी जायसवाल के मेंटर ज्वाला सिंह, और पूर्व भारतीय क्रिकेटर व राष्ट्रीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने आईपीएल के खेल पर प्रभाव का गहन विश्लेषण किया. क्रिकेट प्रेडिक्टा की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह अध्ययन केवल बड़े शॉट लगाने की कला तक सीमित नहीं था, बल्कि इसमें खिलाड़ियों की सहनशक्ति और फिटनेस का भी विश्लेषण किया गया.

डाटा विश्लेषण से पता चला कि विराट कोहली (Virat Kohli), रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और एमएस धोनी (MS Dhoni) जैसे दिग्गज खिलाड़ी केवल बड़े शॉट्स पर निर्भर नहीं रहते, बल्कि विकेटों के बीच दौड़कर भी अपनी पारियों को प्रभावी बनाते हैं. विराट कोहली, जिन्होंने 2008 से अब तक 252 मैच खेले हैं, विकेटों के बीच 71.45 किलोमीटर दौड़ चुके हैं, जिससे उनकी निरंतरता और स्कोरबोर्ड को चालू रखने की क्षमता साबित होती है. रोहित शर्मा ने 257 मुकाबलों में 51.34 किलोमीटर की दूरी तय की है, जिससे स्पष्ट होता है कि स्ट्राइक रोटेशन उनके खेल का अहम हिस्सा है. वहीं, एमएस धोनी, जो अपने फिनिशिंग कौशल के लिए मशहूर हैं, 264 मैचों में 45.84 किलोमीटर दौड़ चुके हैं, जिससे दबाव में पारी बनाने की उनकी दक्षता जाहिर होती है. Virat, Rohit and Dhoni between the Wickets in IPL.

पूर्व अंपायर अनिल चौधरी ने हाल ही में अपने अंपायरिंग कैरियर को अलविदा कर दिया. अब वे IPL 2025 में हरियाणवी में कमेंट्री करते नजर आएंगे. उन्होंने इस कार्यक्रम के दौरान इस बात पर जोर दिया कि आईपीएल ने फिटनेस की परिभाषा ही बदल दी है. उन्होंने कहा, “आज के खिलाड़ी सिर्फ पावर-हिटिंग पर ध्यान नहीं दे रहे, बल्कि समग्र एथलेटिकिज्म पर भी फोकस कर रहे हैं. विकेटों के बीच दौड़ना भी एक विज्ञान है और विराट कोहली, रोहित शर्मा और एमएस धोनी जैसे खिलाड़ियों ने इसमें महारत हासिल कर ली है.”

डाटा विश्लेषण में यह भी सामने आया कि विराट कोहली 8,004 रन बनाकर आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने हुए हैं. वहीं, रोहित शर्मा 6,628 रन बनाकर अपनी टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. तो वहीं एमएस धोनी 5,243 रन के साथ आज भी आईपीएल के सबसे बेहतरीन फिनिशर माने जाते हैं.

कोच ज्वाला सिंह ने विराट कोहली की निरंतरता की तारीफ करते हुए कहा कि यह केवल प्रतिभा की बात नहीं है, बल्कि अनुशासन और फिटनेस ही उन्हें सबसे अलग बनाते हैं. वहीं, सरनदीप सिंह ने धोनी की रणनीतिक सोच की सराहना करते हुए कहा, “धोनी एक मास्टर रणनीतिकार हैं. उन्हें पता होता है कि कब तेजी लानी है, कब सिंगल लेना है और कब मैच को स्टाइल में खत्म करना है.”

आज आईपीएल टीमें खिलाड़ियों की स्काउटिंग और रणनीति बनाने के लिए गहन डेटा एनालिटिक्स का उपयोग कर रही हैं. सरनदीप सिंह के अनुसार, “आईपीएल फ्रेंचाइजी अब खिलाड़ियों के प्रदर्शन को ट्रैक करने के लिए विस्तृत डेटा का उपयोग करती हैं. यह भविष्य के सितारों की पहचान करने और एक मजबूत टीम बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.” ज्वाला सिंह ने आईपीएल को युवा क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा मंच बताया. उन्होंने कहा, “पहले टी20 क्रिकेट को सिर्फ मनोरंजन के रूप में देखा जाता था, लेकिन अब आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहचान बनाने का एक महत्वपूर्ण जरिया बन चुका है.”

आज होगा IPL 2025 का शुभारंभ! KKR vs RCB पहली भिड़ंत, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड

लंबे-लंबे छक्के और हेलीकॉप्टर शॉट, धोनी का प्रैक्टिस सेशन देख दहल जाएंगे RCB और MI, Video

IND vs PAK की तरह होती है इन दो टीमों की भिड़ंत, IPL 2025 से पहले हरभजन सिंह का बड़ा बयान

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
IPL में 17 साल- विकेट के बीच कितना दौड़े, विराट, रोहित और धोनी, किमी में आंकड़े देख रह जाएंगे दंग | Virat Kohli Rohit Sharma MS Dhoni stats km ran between wickets in IPL from 2008 till now