ePaper

मिड सीजन आया और अब बाहर, SRH vs DC मैच से पहले सनराइजर्स टीम में शामिल हुआ चैंपियन बॉलर

5 May, 2025 10:30 am
विज्ञापन
Harsh Dubey Joins Sun Risers Hydrabad replacement for Smaran ahead of DC vs SRH Match.

Harsh Dubey Joins Sun Risers Hydrabad replacement for Smaran ahead of DC vs SRH Match.

IPL 2025- Harsh Dubey Joins Sun Risers Hydrabad replacement for Smaran: आईपीएल 2025 के अंतिम चरण में भी खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट जारी है और सनराइजर्स हैदराबाद ने एक नया खिलाड़ी टीम में जोड़ा है. विदर्भ के 22 वर्षीय ऑलराउंडर हर्ष दुबे को चोटिल स्मरण रविचंद्रन की जगह टीम में शामिल किया गया है. दुबे को SRH ने 30 लाख रुपये में साइन किया है.

विज्ञापन

IPL 2025- Harsh Dubey Joins Sun Risers Hydrabad replacement for Smaran: आईपीएल 2025 में टीमों का सफर अब खत्म होने की कगार पर है, लेकिन खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट अब भी जारी है. सनराइजर्स हैदराबाद ने इसी कड़ी में अपनी टीम एक खिलाड़ी को जोड़ा है. हालांकि उसने ऐसे खिलाड़ी की जगह शामिल किया है, जो खुद भी मिड सीजन टीम में शामिल हुआ था. विदर्भ के ऑलराउंडर हर्ष दुबे ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के शेष सीजन के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से जुड़ गए हैं. 22 वर्षीय दुबे को स्मरण रविचंद्रन के स्थान पर टीम में शामिल किया गया है, जो चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. दुबे को 30 लाख रुपये में साइन किया गया है.

इससे पहले स्मरण रविचंद्रन को ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जाम्पा के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में लाया गया था. जाम्पा ने दो मैच खेलने के बाद चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा. हर्ष दुबे घरेलू क्रिकेट में विदर्भ का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने अब तक 16 टी20, 20 लिस्ट ए और 18 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में कुल 127 विकेट लिए हैं और 941 रन बनाए हैं. पिछले सीजन की सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दुबे ने 6 मैचों में 7.50 की इकॉनमी रेट से सिर्फ 4 विकेट लिए थे. महाराष्ट्र में जन्मे दुबे के नाम फर्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में कुल 9 अर्धशतक भी दर्ज हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 76 रन है.

रणजी ट्रॉफी में हर्ष दुबे का जलवा

हर्ष दुबे ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था. 2024-25 सीजन में इसी साल फरवरी में उन्होंने 10 मैचों में 2.66 की इकॉनमी रेट से 69 विकेट झटके. उन्होंने बिहार के आशुतोष अमन का रिकॉर्ड तोड़ा था, जिन्होंने 69 विकेट लिए थे. हर्ष दुबे ने इसमें 7 बार पारी में पांच विकेट और 2 बार मैच में दस विकेट लिए थे. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत विदर्भ ने तीसरी बार रणजी चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. फाइनल मुकाबले में फरवरी में विदर्भ ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में केरल को हराया.

SRH की प्लेऑफ की उम्मीद बरकरार

फिलहाल SRH अंक तालिका में 6 अंकों के साथ नौवें स्थान पर है और -1.192 का नेट रन रेट है, जो इस सीजन में सभी 10 टीमों में सबसे खराब है. जहां तक सनराइजर्स हैदराबाद की बात है, टीम की प्लेऑफ में पहुंचने की गणितीय संभावना बाकी टीमों के प्रदर्शन पर निर्भर करते हुए अभी भी बनी हुई है. अगर वह अपने बाकी सभी मैच जीतती है तो भी उसके 14 पॉइंट होंगे, जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए नाकाफी होंगे. हालांकि संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता. सनराइजर्स का अगला मुकाबला सोमवार, 5 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में अक्षर पटेल की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स से होगा. इसके बाद वह केकेआर, आरसीबी और एलएसजी का सामना करेगी.  

इंग्लैंड सीरीज में बुमराह नहीं होंगे उपकप्तान, पांच मैच खेलने पर भी संशय, इन दो खिलाड़ियों पर BCCI की नजर

श्रेयस अय्यर ने खोला पंजाब किंग्स की किस्मत का ताला, 11 साल बाद दिलाई ये बड़ी सफलता

अजिंक्य रहाणे ने क्रिस गेल को पीछे कर मचाया तहलका, विराट कोहली की लिस्ट में शामिल होकर रचा इतिहास

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें