श्रेयस अय्यर ने खोला पंजाब किंग्स की किस्मत का ताला, 11 साल बाद दिलाई ये बड़ी सफलता

Preity Zinta and Shreyas Iyer Meets Post LSG vs PBKS match.
IPL 2025 PBKS after 11 Years in Shreyas Iyer Captainship: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का शानदार प्रदर्शन जारी है और उन्होंने 11 मैचों में 7 जीत के साथ 15 अंक जुटा लिए हैं. 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ धर्मशाला में 37 रन की बड़ी जीत टीम के लिए 2013 के बाद इस मैदान पर पहली जीत थी. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने इस सीजन कई कीर्तिमान रचे हैं.
IPL 2025 PBKS after 11 Years in Shreyas Iyer Captainship: आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स का शानदार प्रदर्शन जारी है. उन्होंने आईपीएल 2025 के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हराकर इस सीजन 11 मैचों में अपनी 7वीं जीत दर्ज की. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब इस बार गजब के कीर्तिमान रच रही है. उसने अपने होम ग्राउंड पर सीजन का सबसे लोएस्ट टोटल बचाया तो कई टीमों को उनके घर में जाकर मात दी है. 4 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हुए मुकाबले में पंजाब ने अपने दूसरे होमग्राउंड धर्मशाला में 37 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. इस मैदान पर पंजाब किंग्स ने आखिरी जीत 2013 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीती थी. पिछले दो संस्करणों में उन्होंने यहां चारों मैचों में से प्रत्येक में हार का सामना किया था. इस जीत के साथ टीम ने 11 मैचों में 15 अंक हासिल कर लिए हैं. इसके साथ ही पंजाब किंग्स ने 11 साल बाद एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन पार किया है.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए धर्मशाला में 236 रन बनाए, जिसमें प्रभसिमरन सिंह के 91 रनों का काफी योगदान रहा. इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को 199 रन पर समेट कर उन्होंने 37 रन से मैच को अपने नाम किया. इस सीजन की सातवीं जीत के साथ पंजाब अब पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. दरअसल 11 साल बाद पंजाब किंग्स ने लीग स्टेज में 14 से अधिक अंक हासिल किए हैं. इससे पहले, 2014 में उन्होंने 10 मैचों में 8 जीत के साथ 16 अंक हासिल किए थे और उस सीजन में कुल 22 अंक जुटाए थे.
पंजाब को अभी तीन मैच और खेलने हैं. अगर पंजाब किंग्स अपने बाकी के 3 मैच जीतती है, तो वह 21 अंक तक पहुंच सकती है, हालांकि वह 2014 के सीजन जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाएगी. फिर भी, यह सीजन उनके लिए एक बेहतरीन प्रदर्शन साबित हो सकता है, क्योंकि प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 16 अंक ही जरूरी हैं. अगले तीन मैचों में से एक भी जीत उनका रास्ता क्लियर कर देगी.
पंजाब के अगले तीन मैचों का शेड्यूल
8 मई, गुरुवार को शाम 7:30 बजे दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ, धर्मशाला में.
11 मई, रविवार को दोपहर 3:30 बजे मुंबई इंडियंस के खिलाफ, धर्मशाला में.
16 मई, शुक्रवार को शाम 7:30 बजे राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ, जयपुर में.
अजिंक्य रहाणे ने क्रिस गेल को पीछे कर मचाया तहलका, विराट कोहली की लिस्ट में शामिल होकर रचा इतिहास
वैभव सूर्यवंशी के फैन पीएम मोदी भी, विस्फोटक पारी की तारीफ करते हुए कहीं ये बातें
LSG vs PBKS मैच में बल्ला फेंक आउट हुए ऋषभ पंत, संजीव गोएनका का टूट गया दिल, ऐसे किया रिएक्ट
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




