ePaper

CSK vs LSG हेड टू हेड रिकॉर्ड में भारी है पंत का पलड़ा, हार के इस आंकड़े से कैसे पार लगाएंगे धोनी?

14 Apr, 2025 8:20 am
विज्ञापन
Rishabh Pant and MS Dhoni

R Pant and MS Dhoni, CSK vs LSG Head to Head Record. Image: LSG and CSK/X

IPL 2025 CSK vs LSG Head to Head Record: आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. लखनऊ की टीम लगातार तीन जीत के साथ शानदार फॉर्म में है, जबकि चेन्नई अब तक पांच मुकाबले हार चुकी है. एलएसजी ने छह में से चार मैच जीतकर अंक तालिका में चौथा स्थान हासिल किया है. वहीं, सीएसके आखिरी पायदान पर है और इस मुकाबले से वापसी की तलाश में होगी. इस मुकाबले से पहले आइये जानते हैं, दोनों टीमों के बीच आपसी मुकाबले में किसका पलड़ा भारी है.

विज्ञापन

IPL 2025 CSK vs LSG Head to Head Record: आईपीएल 2025 के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से होगा. यह मुकाबला सोमवार, 14 अप्रैल को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार तीन जीत के साथ मजबूत लय में हैं. लेकिन चेन्नई सुपरकिंग्सा का यह सीजन अब तक निराशाजनक रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब तक छह में से चार मुकाबले जीते हैं और वे अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं. दूसरी ओर, चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली यह टीम अब तक छह में से पांच मुकाबले हार चुकी है और अंतिम स्थान पर है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल के इस सीजन का 30वां मुकाबला खेला जाएगा, इस मुकाबले से पहले आइये जानते हैं, दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड कैसा है. 

दोनों टीमों की पिछले मुकाबले की बात करें तो अपने पिछले मुकाबले में लखनऊ ने गुजरात टाइटंस को छह विकेट से हराया था. पहले गेंदबाजी करते हुए एलएसजी ने जीटी को 180/6 पर रोका, जिसमें शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने दो-दो विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करते हुए ऐडन मार्करम और निकोलस पूरन ने शानदार बल्लेबाजी की, हालांकि ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे. वहीं दूसरी ओर चेन्नई सुपर किंग्स का संघर्ष जारी रहा. पिछले मुकाबले में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेपॉक में आठ विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए CSK की टीम सिर्फ 103/9 का स्कोर बना सकी और KKR ने 10.1 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया.

CSK vs LSG हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

आईपीएल में अब तक लखनऊ सुपर जाएंट्स का पलड़ा भारी रहा है. लखनऊ और चेन्नई के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें LSG ने 3 में जीत दर्ज की है, जबकि CSK को सिर्फ 1 मुकाबले में सफलता मिली है. एक मुकाबला बेनतीजा रहा. वहीं लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें दो बार भिड़ चुकी हैं. इनमें से एक मुकाबला लखनऊ ने जीता, जबकि एक मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा.

CSK vs LSG कुल पाँच मुकाबलों में कैसा रहा प्रदर्शन

इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले पाँच मुकाबलों में से तीन LSG ने जीते हैं. CSK की एकमात्र जीत 2023 में चेपॉक में 12 रन से आई थी.

  1. 23 अप्रैल 2024: LSG (213/4) ने CSK (210/4) को 6 विकेट से हराया
  2. 19 अप्रैल 2024: LSG (180/2) ने CSK (176/6) को 8 विकेट से हराया
  3. 3 मई 2023: LSG vs CSK – कोई परिणाम नहीं
  4. 3 अप्रैल 2023: CSK (217/7) ने LSG (205/7) को 12 रन से हराया
  5. 31 मार्च 2022: LSG (211/4) ने CSK (210/7) को 6 विकेट से हराया

लखनऊ इस मैच में जीत के साथ अपना शानदार सफर जारी रखना चाहेगा, जबकि हार से हलकान चेन्नई केवल जीत की ही उम्मीद करेगी. एक हार उसके प्लेऑफ की उम्मीदों को समाप्त कर सकती है. रुतुराज गायकवाड़ की चोट के बाद टीम की कमान एकबार फिर से एमएस धोनी के हाथों में है और चेन्नई को उनसे फिर से चमत्कार की ही उम्मीद है.  

बातचीत में मशगूल थे विराट, तभी कूद पड़ा फैन, फिर कोहली ने जो किया ताकता रह गया शख्स

‘ऐसा लगा मैच हाथ से निकल रहा और फिर…’ जीत से गदगद हार्दिक, इस खिलाड़ी को दिया पूरा क्रेडिट

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें