33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

World Oral Health Day 2024: किसी भी उम्र में हो सकता है माउथ कैंसर, जानिए कारण, लक्षण और इलाज

World Oral Health Day 2024: मुंह का कैंसर किसी को भी हो सकता है. लेकिन आमतौर पर उन्हीं लोगों में सबसे अधिक माउथ कैंसर देखा जाता है जो तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, पान गुटखा आदि का सेवन करते हैं. एक रिसर्च में पाया गया कि 10 में से 9 माउथ कैंसर का केस तंबाकू खाने की वजह से होता है. बता दें माउथ कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है.

World Oral Health Day 2024: आज के समय में मुंह से संबंधित कई सारी बीमारियों हो रही हैं. जिसे लोग आमतौर पर नजरअंदाज भी कर देते हैं. इसलिए ओरल हेल्थ के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए हर साल 20 मार्च को विश्व ओरल हेल्थ डे मनाया जाता है ताकि मुंह की सफाई और उससे जुड़ी समस्याओं को छोटा समझने की भूल ना करें. क्योंकि छोटी सी दिखने वाली समस्या माउथ कैंसर का भी रूप ले सकती है. इस आर्टिकल में आज हम जानेंगे माउथ कैंसर का कारण, लक्षण और इलाज आदि के बारे में….

माउथ कैंसर का क्या है कारण?

Mouth Cancer
Mouth cancer

मुंह का कैंसर किसी को भी हो सकता है. लेकिन आमतौर पर उन्हीं लोगों में सबसे अधिक माउथ कैंसर देखा जाता है जो तंबाकू, बीड़ी, सिगरेट, पान गुटखा आदि का सेवन करते हैं. एक रिसर्च में पाया गया कि 10 में से 9 माउथ कैंसर के केस तंबाकू खाने की वजह से होते हैं. बता दें माउथ कैंसर किसी भी उम्र में हो सकता है.

माउथ कैंसर का लक्षण क्या है?

Mouth Cancer
Mouth cancer

बात हो रही है माउथ कैंसर की तो बता दें इसकी शुरुआती लक्षण मुंह में छाला या फिर गांठ होना है. ध्यान रहे अगर इस दौरान मुंह में दर्द नहीं भी हो रहा है तो भी डॉक्टर से संपर्क करें. मुंह का छाला तीन हफ्ते में ठीक ना हो तो भी यह माउथ कैंसर का एक लक्षण है. क्योंकि माउथ कैंसर की शुरुआत में मुंह में दर्द नहीं होता है. इसके अलावा मुंह से खून निकलना, खाना निगलने में गले में दर्द होना आदि माउथ कैंसर के लक्षण है.

माउथ कैंसर का इलाज क्या है?

Mouth Cancer
Mouth cancer

माउथ कैंसर का इलाज सर्जरी,रेडिएशन थेरेपी और कीमोथेरेपी से किया जाता है. हालांकि आमतौर पर माउंथ कैंसर का इलाज सर्जरी द्वारा किया जाता है और अगर यह कैंसर बढ़ जाता है तो सर्जरी के बाद रेडिएशन या फिर कीमोरेडिएशन द्वारा इलाज करना पड़ता है. बहुत से ऐसे भी लोग होते हैं जो माउथ कैंसर में सर्जरी नहीं करवाना चाहते हैं तो ऐसे लोगों का शुरुआती इलाज रेडिएशन थेरेपी के जरिए ही किया जाता है.

Also Read: डेस्क जॉब में काम के दौरान सही पोस्चर पर दें ध्यान, वरना बढ़ सकती है बैक पेन की प्रॉब्लम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें