10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lychee fruit: लीची खाने के 6 बड़े फायदे

Lychee fruit: लीची फल में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हेल्थ के लिए काफी लाभकारी होते हैं. चलिए डायटीशियन से जानते हैं लीची खाने के फायदों के बारे में...

Lychee fruit: लीची भला किसे पसंद नहीं होगा. गर्मी शुरू होते ही लीची का भी सीजन शुरू हो जाता है. यह खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ कई सारे पोषक तत्वों से भी भरपूर है. इसमें फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्स पाए जाते हैं जो हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. आज हम इस लेख के जरिए डायटीशियन मोनिका जी से जानेंगे गर्मी के दिनों में लीची खाने के फायदों के बारे में…

इम्यूनिटी

लीची विटामिन सी पाया जाता है जो इम्यून-बूस्टिंग में अहम भूमिका निभाता है. अगर आप रोजाना लीची का सेवन करते हैं तो इससे इम्यून सिस्टम के साथ-साथ यह हमारे शरीर में होने वाले बीमारियों से भी बचाने में मदद करता है.

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करें

लीची में कई सारे ऐसे गुण पाए जाते हैं जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाते हैं. इसमें मौजूद पोटैशियम ब्लड प्रेशर को नियंत्रित रखने का काम करता है. इसलिए हर किसी को अपने डाइट में लीची को शामिल करना चाहिए.

स्किन के लिए

लीची में विटामिन E होता है जो स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है. यह सनबर्न और स्किन में होने वाली सूजन को ठीक करने में मदद करते हैं.

बालों के लिए

लीची में कॉपर मौजूद होता है, जो बालों की ग्रोथ के लिए काफी फायदेमंद होता है. अगर आप सही मात्रा में लीची का सेवन करते हैं तो इससे बाल तेजी से बढ़ेगा.

Also Read: पहली बार प्रेगनेंसी में खुद का ख्याल कैसे रखें, एक्सपर्ट से जानिए

वजन घटाने में

लीची में फाइबर पाया जाता है जो लंबे समय तक भूख नहीं लगने देता है. अगर आप वजन घटाने की सोच रहे हैं तो लीची खाना शुरू कर दें. इससे भूख कम लगेगी और वजन भी तेजी से कम होगा.

पाचन में

लीची फाइबर का एक अच्छा स्रोत है. सही मात्रा में रोजाना लीची लेने से पाचन दुरुस्त रहता है. इससे कब्ज, गैस और एसीडिटी आदि से निजात मिलेगा. इसके साथ ही आपका पाचन भी सही रहेगा.

Also Read: World Thyroid Day पर जानिए कैसे घर पर थायराइड को ठीक करें

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें