Health Tips: बरसात के मौसम में (सितंबर-अक्तूबर में) मिलने वाला फल नाशपाती हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत लाभकारी होता है. एंटी-ऑक्सीडेंट्स की उपस्थिति के कारण यह फल हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है, जिससे हम कई बीमारियों से बचे रहते हैं. यह मौसमी फल डायबिटीज को कंट्रोल करने के साथ ही हमारे पेट और हृदय को भी स्वस्थ बनाये रखने में मदद करता है. प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, पोटैशियम, कॉपर जैसे पोषक तत्वों की मौजूदगी के कारण इसके सेवन से हमारा कई बीमारियों से बचाव होता है.
इम्यूनिटी होती है मजबूत
नाशपाती में एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाया जाता है, जिसके चलते इसके सेवन से हमारी इम्यूनिटी, यानी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होती है और हम कई तरह के संक्रमण से बचे रहते हैं. इसके अतिरिक्त नाशपाती में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फाइबर, विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन के, पोटैशियम जैसे पोषक तत्वों की मौजदगी के कारण यह हमारे शरीर को भरपूर पोषण भी देता है.
डायबिटीज को कंट्रोल करता है
डायबिटीज रोगियों के लिए खानपान में सावधानी जरूरी होती है. इस कारण रोगी चुने हुए फल ही खा पाते हैं. यदि आपको भी डायबिटीज है तो नाशपाती को अपनी डाइट में अवश्य शामिल कीजिए. इसमें मौजूद पौष्टिक तत्व डायबिटीज को कंट्रोल करने में सहायता करते हैं.
पाचन तंत्र को बनाता है हेल्दी
नाशपानी में फाइबर की भरपूर मात्रा होती है. सो इसके सेवन से हमारा पाचन तंत्र हेल्दी बना रहता है. यदि आपको कब्ज की समस्या है, तो नाशपानी अवश्य खाएं, कब्ज दूर करने में सहायता मिलेगी. नाशपाती में पानी की अधिक मात्रा होती है, जिससे हमारे पाचन को सुधारने में मदद मिलती है.
वजन घटाने में सहायक
इन दिनों जंक फूड और खाने-पीने में लापरवाही के कारण मोटापा और वजन बढ़ने की समस्याएं आम होती जा रही हैं. यदि आप भी वजन बढ़ने से परेशान हैं तो नाशपानी को अपनी डाइट का हिस्सा बनायें. इसमें मौजूद फाइबर की प्रचुर मात्रा वजन को कंट्रोल करने में मददगार साबित होती है. इसके सेवन से लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है, जिससे भूख कम लगती है. कम फैट और कम कैलोरी के कारण भी नाशपाती का सेवन हमारे वजन को बढ़ने से रोकता है.
हार्ट हेल्थ के लिए लाभकारी
नाशपाती का सेवन हमारे हार्ट को हेल्दी बनाये रखता है. इसमें मौजूद प्रोसायनिडिन नामक शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट और फाइबर बैड कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने और गुड कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में मदद करते हैं. इतना ही नहीं, पोटैशियम की मौजूदगी के कारण ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल में बना रहता है. सो हमारा हार्ट डिजीज से बचाव होता है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

