31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Health: पेशाब के तुरंत बाद पानी पीना सेहत के लिए खतरा! जानें सही तरीका

Health: आइन जानते हैं क्या पेशाब करने के तुरंत बाद पानी पीना सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है?

Health: सेहतमंद शरीर के लिए सही मात्रा में पानी पीना जितना जरूरी है, उतना ही महत्वपूर्ण यह भी है कि पानी पीने का सही तरीका अपनाया जाए. अक्सर हम सुनते हैं कि खड़े होकर पानी नहीं पीना चाहिए या भोजन के तुरंत बाद पानी पीना नुकसानदायक होता है. इसी तरह एक और सवाल लोगों के मन में रहता है कि पेशाब करने के तुरंत बाद पानी पीना चाहिए या नहीं. कई लोगों का मानना है कि टॉयलेट करने के तुरंत बाद पानी पीने से शरीर पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. लेकिन क्या वाकई ऐसा होता है? आज हम इस सवाल का जवाब विस्तार से जानेंगे.

क्या पेशाब करने के तुरंत बाद पानी पीना नुकसानदायक है?

आयुर्वेद और मेडिकल साइंस दोनों ही इस बात को मानते हैं कि टॉयलेट करने के तुरंत बाद पानी पीना स्वास्थ्य के लिए सही नहीं है. पेशाब करने की प्रक्रिया मुख्य रूप से किडनी और ब्लैडर से जुड़ी होती है. जब आप पेशाब करते हैं, तो शरीर अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालता है और यह प्रक्रिया किडनी के कामकाज से सीधे संबंधित होती है. यदि आप टॉयलेट करने के तुरंत बाद पानी पीते हैं, तो यह ब्लैडर पर अतिरिक्त दबाव डाल सकता है और किडनी के सामान्य कार्य में बाधा उत्पन्न कर सकता है.

Drinking Water Immediately After Urinating Is Dangerous For Health
सांकेतिक फोटो

रोजाना इस आदत को अपनाने से किडनी पर अनावश्यक तनाव बढ़ सकता है, जिससे किडनी संबंधी बीमारियों और संक्रमण (इन्फेक्शन) का खतरा बढ़ जाता है. हालांकि, अगर कभी-कभार ऐसा होता है तो यह कोई गंभीर समस्या नहीं है, लेकिन इसे आदत बना लेना सेहत के लिए सही नहीं माना जाता.

इसे भी पढ़ें: 26-27 फरवरी को स्कूल-ऑफिस बंद, जानें वजह

टॉयलेट के कितनी देर बाद पानी पीना सही है?

अब सवाल यह उठता है कि आखिर पेशाब करने के कितनी देर बाद पानी पीना फायदेमंद होता है. विशेषज्ञों के अनुसार, टॉयलेट करने के बाद कम से कम 15 से 20 मिनट का गैप रखना चाहिए. इसकी वजह यह है कि टॉयलेट करते समय किडनी और ब्लैडर सक्रिय हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप तुरंत पानी पी लेते हैं, तो शरीर को सही तरीके से रेस्ट और डिटॉक्स होने का समय नहीं मिल पाता.

थोड़ा इंतजार करने से किडनी को बेहतर तरीके से काम करने में मदद मिलती है, जिससे शरीर के अंदर मौजूद टॉक्सिन्स को प्रभावी रूप से बाहर निकाला जा सकता है. यदि आपको बहुत ज्यादा प्यास लग रही है, तो एक-दो घूंट पानी ले सकते हैं, लेकिन पूरी मात्रा में पानी पीने के लिए थोड़ा समय देना ही बेहतर होता है.

इसे भी पढ़ें: अंडा या पनीर कौन है सेहत के लिए ज्यादा फायदेमंद!

हालांकि, पानी पीना शरीर के लिए जरूरी है, लेकिन इसका सही समय और तरीका भी मायने रखता है. टॉयलेट करने के तुरंत बाद पानी पीने से बचना चाहिए, क्योंकि यह ब्लैडर और किडनी पर अतिरिक्त दबाव डाल सकता है. आदत के रूप में इसे अपनाने से किडनी संबंधी परेशानियों का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए, टॉयलेट करने के बाद कम से कम 15-20 मिनट का ब्रेक लेने के बाद ही पानी पीना सबसे अच्छा माना जाता है.

इसे भी पढ़ें: सास-बहू में महायुद्ध! लात-घूंसे, झोटा झोटी, पटकी पटका, देखें वीडियो

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें