ePaper

Hazaribagh: 1 करोड़ की अफीम के साथ 3 गिरफ्तार, बोरे में लेकर बाइक से घूम रहे थे स्मगलर

23 Jan, 2026 9:41 pm
विज्ञापन
अफीम तस्करों के बारे में जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी.

अफीम तस्करों के बारे में जानकारी देते पुलिस पदाधिकारी.

Hazaribagh: हजारीबाग जिले में करीब एक करोड़ रुपये के अफीम के साथ तीन नशे के कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से 20 किलोग्राम से ज्यादा अफीम बरामद की गई है.

विज्ञापन

जयनारायण
Hazaribagh: जिले के लोहसिंघना थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है. चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने 20.5 किलो अफीम बरामद किया और 3 तस्करों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि अफीम की कीमत करीब 1 करोड़ रुपये के आसपास है. पुलिस के अनुसार, गुप्त सूचना मिली थी कि कोलघटी क्षेत्र में तीन युवक सफेद रंग की अपाची बाइक पर बोरे में नशीला सामान लेकर घूम रहे हैं. सूचना के आधार पर हजारीबाग सदर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमित आनंद के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया और इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया.

दो तस्कर 20-20 साल के

मलती टांड के पास पुलिस ने सस्पेक्टेड सफेद अपाची बाइक को रोककर तलाशी ली. तलाशी के दौरान बाइक पर लदे बोरे से 20.5 किलो अफीम बरामद हुई. मौके से बाइक सवार तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दिपक कुमार दांगी (20 वर्ष), बरुण कुमार (27 वर्ष) और सुदेश यादव (20 वर्ष) के रूप में हुई है. तीनों चतरा जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इस संबंध में लोहसिंघना थाना कांड संख्या 07/28, के तहत धारा 17(C), 18(C), 21(C) एवं 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सभी तस्कर गए जेल

पुलिस ने बरामद अफीम और अपाची बाइक को जब्त कर लिया है. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस कार्रवाई में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अलावा लोहसिंघना थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा, पेलावल ओपी प्रभारी वेदप्रकाश पाण्डेय सहित कई पुलिसकर्मी और पैंथर बल शामिल थे.

ये भी पढ़ें…

Dhanbad Special Story: बीआईटी सिंदरी में 4,500 स्टूडेंट्स पर सिर्फ 115 टीचर, 191 पोस्ट खाली

Rajarappa News: रजरप्पा में बोले नौसेना प्रमुख – हर चुनौती का पूरी कड़ाई से दिया जाएगा जवाब

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें