11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

5 लाख के इनामी नक्सली रंथू-लजीम अपने दस्ते के साथ बुलबुल जंगल में फंसे, हेलीकॉप्टर से हो रही तलाश

jharkhand news: बुलबुल जंगल में फंसे नक्सलियों की पुलिस सक्रियता से तलाश कर रही है. इसके लिए हेलीकॉप्टर से भी तलाशी अभियान जारी है. 20 वर्षों से बुलबुल जंगल को भाकपा माओवादी अपना सेफ जोन बनाये हुए है.

Jharkhand naxalitews news: गुमला जिला में सक्रिय भाकपा माओवादी के कई बड़े नक्सली लोहरदगा जिला के बुलबुल जंगल में फंसे हुए हैं. इनमें 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली रंथू उरांव व लजीम अंसारी भी है. साथ में शीर्ष नेता छोटू खेरवार भी बुलबुल जंगल में फंसा हुआ है. ये लोग जोनल कमांडर रवींद्र गंझू से बैठक करने के इरादे से बुलबुल जंगल स्थित नक्सलियों के स्थायी कैंप गये हुए थे. लेकिन, पुलिस को इसकी भनक लग गयी.

बुलबुल जंगल में पुलिस की घेराबंदी

गुमला, लोहरदगा और लातेहार जिला के सीमावर्ती इलाके में बुलबुल जंगल है. इसलिए तीनों जिला की पुलिस ने नक्सलियों की घेराबंदी कर छापामारी अभियान चला रही है. गुमला के एक वरीय पुलिस अधिकारी ने बताया है कि बुलबुल जंगल में अभी भी नक्सली जमे हुए हैं. पुलिस घेराबंदी कर धीरे-धीरे आगे बढ़ रही है. नक्सलियों के बुलबुल जंगल से निकलकर गुमला जिला अंतर्गत बिशुनपुर इलाके में घुसने की योजना है. लेकिन, नक्सलियों को बिशुनपुर इलाके में घुसने से रोकने व बुलबुल जंगल में ही रोक कर मुठभेड़ में मार गिरने के लिए सुरक्षा बल लगे हुए हैं.

कई नक्सली बुलबुल जंगल में फंसे

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, बुलबुल जंगल में बड़े नक्सलियों के फंसने के बाद गुमला जिला में सक्रिय छोटे नक्सली डर से छिप गये हैं. अभी 10 दिनों से गुमला जिला में भाकपा माओवादी की सक्रियता कम हुई है. क्योंकि कई नक्सली बुलबुल जंगल में फंस गये हैं, तो कुछ नक्सली गुमला में अपनी जान बचाने के लिए छिपे हुए हैं.

Also Read: Jharkhand naxalites news: लातेहार के केदलीटोला जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, इंसास राइफल बरामद
बुलबुल जंगल मेें नक्सलियों की ट्रेनिंग कैंप

बता दें कि बुलबुल जंगल लोहरदगा जिला के पेशरार थाना क्षेत्र में पड़ता है, जो कि गुमला जिला के बिशुनपुर व घाघरा प्रखंड से सटा हुआ है. बुलबुल घना जंगल व पहाड़ी इलाका है. करीब 20 सालों से नक्सली बुलबुल जंगल को अपना सेफ जोन बनाये हुए थे. यहां नक्सलियों की बैठक के अलावा ट्रेनिंग कैंप भी चलता था. लेकिन, पिछले 8 दिनों से पुलिस बुलबुल जंगल को घेरकर छापामारी अभियान चला रही है. इस अभियान के दौरान तीन जवान घायल हुए हैं. जबकि सुरक्षा बलों ने एक नक्सली को अबतक मार गिराया है. यहां तक कि पहाड़ी गुफा में बने नक्सली कैंप को ध्वस्त कर चुके हैं.

400 की संख्या में सुरक्षा बल बुलबुल जंगल में बढ़ रहे

नक्सली घने जंगल में कहां छिपे हैं. इसकी तलाश के लिए सुरक्षा बल हेलीकॉप्टर का भी प्रयोग किया जा रहा है. इसबार जवानों ने रणनीति के तहत घेराबंदी की है, ताकि नक्सलियों को खत्म किया जा सके. यहां बता दें कि सिर्फ गुमला के रास्ते से बुलबुल जंगल की ओर 400 सुरक्षा बल आगे बढ़े हैं. काफी संख्या में सुरक्षा बल जंगल में घुसकर नक्सलियों की तलाश कर रहे हैं.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel