Gumla News: हाइवा ने पिकअप को मारी टक्कर, 5 लोगों की मौत, मृतक रांची और हजारीबाग के

इसी पिकअप गाड़ी को ट्रक ने टक्कर मारी है.
Gumla News: गुमला जिले के सिसई-भरनो सीमा के पास एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई हैं. इनमें चार की पहचान हो गई है और एक की पहचान नहीं हो पाई है.
दुर्जय पासवान
Gumla News: गुमला जिले के सिसई-भरनो प्रखंड के बॉर्डर स्थित डाड़हा गांव में फोरलेन सड़क पर गुरुवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार हाइवा ने पीछे से मैजिक पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी. करीब 70 फीट तक पिकअप को हाइवा गाड़ी घसीटता रहा. इस हादसे में पिकअप में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी. जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. इन तीनों की स्थिति भी नाजुक है. सभी मृतक व घायल लोग सेक्टर-2 धुर्वा रांची में तिलकुट की दुकान में काम करते थे.
इस प्रकार हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि पिकअप में आठ लोग सवार थे. सभी लोग तिलकुट व्यवसाय से जुड़े हुए थे. वे पिकअप में तिलकुट, टेबल सहित अन्य सामान लादकर रांची से गुमला आ रहे थे. इसी दौरान रांची से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने पिकअप को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. करीब 70 फीट घसीटने के बाद पिकअप में सवार आठों लोग पिकअप से बाहर सहित सड़क पर गिर पड़े. घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गयी. जबकि तिलकुट दुकान के मालिक बालेश्वर साहू (60 वर्ष) की रांची रिम्स में इलाज के क्रम में जान चली गयी.
तीन घायलों की स्थिति भी चिंताजनक
मॉर्निंग वॉक पर निकले युवकों की सूचना पर सिसई और भरनो थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची. सभी घायलों को पुलिस अपने-अपने वाहनों से सिसई व भरनो अस्पताल पहुंचाई. भरनो थानेदार कंचन प्रजापति ने बताया कि भरनो अस्पताल में चिकित्सकों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक और घायल की रांची में मौत हो गयी. सिसई थानेदार संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सिसई अस्पताल में एक व्यक्ति की मौत हुई है. जबकि तीन घायलों को रांची रेफर किया गया है. सभी घायलों की हालत गंभीर बनी हुई थी और वे बयान देने की स्थिति में नहीं थे.
मृतकों के नाम इस प्रकार है
संजय कुमार – 22 वर्ष, गांव बसरिया, थाना केराडारी, हजारीबाग
सुनील कुमार साव – 38 वर्ष, गांव बेलटू केराडारी, हजारीबाग
बजरंग नायक – 35 वर्ष, सेक्टर-टू धुर्वा, रांची निवासी
बालेश्वर साहू – 60 वर्ष चतरा, वर्तमान पता सेक्टर-टू धुर्वा रांची.
एक मृतक की पहचान नहीं हुई है, शव अस्पताल में है.
ये भी पढ़ें…
पुलिस ने बेरहमी से बेटे को पीटा, बहू को जाना पड़ा थाना! अंश-अंशिका केस का दूसरा सच ये भी
कैसे रांची से रामगढ़ पहुंचे दो मासूम? अंश-अंशिका केस में चौंकाने वाले खुलासे
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




