ePaper

बाहरी खिलाड़ियों की इंट्री, लोकल खिलाड़ी आउट

25 Jan, 2026 7:09 pm
विज्ञापन
बाहरी खिलाड़ियों की इंट्री, लोकल खिलाड़ी आउट

गुमला जिला क्रिकेट में बाहरी खिलाड़ियों की इंट्री और लोकल खिलाड़ी आउट.

विज्ञापन

प्रतिनिधि, गुमला गुमला जिला क्रिकेट में बाहरी खिलाड़ियों की इंट्री और लोकल खिलाड़ी आउट. यह सिलसिला गुमला में कई महीनों से चल रहा है. स्थानीय प्रतिभावान खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिल रही है. लेकिन बाहरी खिलाड़ियों को टीम में धड़ल्ले से शामिल किया जा रहा है. इसमें पैरवी भी चल रही है. जिस प्रकार बाहरी खिलाड़ियों को टीम में जगह दी जा रही है. इसमें बड़ा गड़बड़झाला की शिकायत स्थानीय खिलाड़ियों ने की है. इस मुददे को लेकर गुमला के स्थानीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने एक बैठक की. जिसमें कई खिलाड़ी शामिल हुए. जो क्रिकेट पीच में सुबह से शाम तक पसीना बहाते हैं. परंतु, उन्हें टीम में अवसर नहीं मिल रहा है. बैठक में खिलाड़ियों ने की कहा है कि इसी प्रकार 2018 में बाहरी खिलाड़ियों को गुमला जिला टीम में शामिल कर मैच खिलाया जाता था. उस समय विरोध हुआ तो बाहरी खिलाड़ियों की इंट्री बंद हो गयी थी. परंतु, पुन: अब कुछ महीनों से देखा जा रहा है कि 2018 की तर्ज पर एकबार फिर दूसरे जिले के खिलाड़ियों को गुमला टीम में शामिल करने मैच खेलने का अवसर दिया जा रहा है. खिलाड़ियों ने कहा है कि वर्तमान में गुमला जिला क्रिकेट द्वारा आयोजित होने वाले हर मैचेस और ट्रायल में ऐसे खिलाड़ियों (बालक व बालिका) को खिलाया जा रहा है जो मूल रूप से गुमला के निवासी नहीं है. इसका प्रभाव हमारे जिले के प्रतिभाशाली और लोकल खिलाड़ियों पर पड़ रहा है. जिन्हें सही मंच नहीं मिल पा रहा है और इससे वे अपना प्रतिभा दिखा नहीं पा रहे हैं. इससे पहले भी खिलाड़ी बैन हो चुके हैं. लेकिन फिर से पिछले कुछ सालों से खिलाड़ियों का फिर से आना लगा हुआ है. उसे फिर से बंद किया जाये. जिससे हमारे लोकल प्लेयर को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले. खिलाड़ियों ने कहा कि रविवार होने व आज 26 जनवरी होने के कारण इसकी लिखित शिकायत डीसी से नहीं की गयी. लेकिन 27 जनवरी को डीसी से मिलकर सभी खिलाड़ी लिखित शिकायत करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
VIKASH NATH

लेखक के बारे में

By VIKASH NATH

VIKASH NATH is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें