एक नयी सोच और सामाजिक सरोकार के साथ केंद्रीय माहुरी वैश्य नवयुवक समिति ने जरूरतमंदों को ठंड से बचाने के लिए राज्यस्तरीय शीत राहत सेवा अभियान ‘एक कंबल-एक मुस्कान’ की शुरुआत रविवार को गंगापुर से की. अभियान के तहत गंगापुर बस्ती के लगभग 25 जरूरतमंदों लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. शुरुआत केंद्रीय माहुरी वैश्य नवयुवक समिति के अध्यक्ष संजीत तर्वे ने की. उपसंगठन मंत्री अमर सेठ, केंद्रीय सदस्य आदिव्य एकघरा तथा मीडिया प्रभारी अभय कंधवे मौजूद थे. संजीत ने कहा कि यह अभियान केवल एक दिन या एक स्थान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह राज्यस्तरीय शीत राहत सेवा अभियान है. इसके अंतर्गत संगठन के सभी मंडलों में कंबल वितरण किया जायेगा, ताकि ठंड से जरूरतमंदों को राहत मिले. उन्होंने सभी मंडलों के पदाधिकारियों व सदस्यों से अपील की कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इस अभियान को पूरी सक्रियता के साथ आगे बढ़ायें. इस राज्यस्तरीय अभियान में समिति के उपाध्यक्ष साहिल एकघरा, हरिमोहन कंधवे, रौनक बरबिघैया, प्रतीक बड़गवे, सचिव अतुल सेठ, संगठन मंत्री निर्णय लोहानी, कोषाध्यक्ष नितेश बरबिघैया आदि का विशेष योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

