12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar School Closed: बिहार के इस जिले में 26 दिसंबर तक बंद रहेंगे स्कूल, जानिये डीएम का पूरा आदेश

Bihar School Closed: पटना में 26 दिसंबर तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है. डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम के मुताबिक, क्लास 8वीं तक सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. जबकि 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिये सुबह 10 बजे से साढ़े 3 बजे तक क्लास चलेगी.

Bihar School Closed: बिहार की राजधानी पटना में 26 दिसंबर तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया गया है. पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने आदेश जारी किया है कि जिले में 8वीं तक सभी निजी और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. जबकि इस दौरान 9वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिये सुबह 10 बजे से साढ़े 3 बजे तक क्लास चलेगी. बढ़ते ठंड को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया है.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग की माने तो, अगले दो-तीन दिनों के दौरान पटना सहित राज्य के अनेक जगहों के अधिकतम तापमान में एक से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है. जबकि अगले 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होने की संभावना है. लेकिन इसके बाद न्यूनतम तापमान दो से चार डिग्री सेल्सियस कम होने का पूर्वानुमान है.

Image 282

समस्तीपुर में भी स्कूल बंद

मालूम हो, कड़ाके की ठंड को देखते हुए सिर्फ पटना ही नहीं बल्कि अन्य कई जिलों में भी स्कूल बंद रखने का आदेश दिया गया है. इससे पहले समस्तीपुर जिले में क्लास 1 से 8 (प्री स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों सहित) तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालय 27 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश दिया गया था. डीईओ कामेश्वर प्रसाद गुप्ता ने कहा था, ठंड छोटे बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकती है, इसलिए एहतियातन स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया गया है.

बिहार में अगले तीन दिनों के लिये अलर्ट

इसके साथ ही कड़ाके की ठंड को देखते हुए शिवहर जिले में सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था. साथ ही पूर्णिया, अररिया, सीवान, भोजपुर, गोपालगंज और सीतामढ़ी में 24 दिसंबर तक सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया गया था. मौसम विभाग की माने तो, बिहार में ठंड अभी और भी सताने वाली है. अगले तीन दिनों तक के लिये कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया गया है.

Also Read: Bihar Ka Mausam: बिहार में 26 दिसंबर तक कोल्ड डे का अलर्ट, अभी और सतायेगी ठंड, जानिये कितने डिग्री तक गिरेगा पारा

Preeti Dayal
Preeti Dayal
डिजिटल जर्नलिज्म में 3 साल का अनुभव. डिजिटल मीडिया से जुड़े टूल्स और टेकनिक को सीखने की लगन है. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं. बिहार की राजनीति और देश-दुनिया की घटनाओं में रुचि रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel