Nitin Nabin: पटना. भाजपा के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन पद संभालने के बाद पहली बार पटना पहुंचे हैं. पटना एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर मौजूद थे. एयरपोर्ट के बाहर भाजपा के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष के स्वागत के लिए जन सैलाव उमड़ा. हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता रोड शो में शामिल हुए.
जाम में फंसे उप मुख्यमंत्री
पटना एयरपोर्ट के आसपास की सड़कों पर कई किलोमीटर का लंबा जाम लग जिसमें क्या आम और क्या खास हर कोई जाम में फंसा नजर आये. नितिन नवीन के स्वागत में पटना का ट्रैफिक पूरी तरह ठप हो गया. डिप्टी सीएम विजय सिन्हा सहित कई मंत्री जाम में फंस गये और आखिरकार पैदल एयरपोर्ट पहुंचे. उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के अलावा मंत्री दिलीप जायसवाल, मंगल पांडेय सहित ऋतुराज सिन्हा, संजीव चौरसिया आदि बीच सड़क पर ही अपने वाहन से उतर गए और वहां से पैदल ही एयरपोर्ट गए. 45 वर्ष की आयु में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने वाले नितिन नबीन के लिए पटना एयरपोर्ट से लेकर मिलर हाई स्कूल मैदान और भाजपा प्रदेश कार्यालय तक निकलने वाला विशाल रोड शो संगठन की ताक़त, एकजुटता और जोश का खुला इज़हार माना जा रहा है.
मखान की माला से किया स्वागत
हवाई अड्डे पर भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी ने मखाना की माला पहनाकर नितिन नबीन का स्वागत किया. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शॉल और पुष्प गुच्छ भेंटकर नितिन नवीन का गर्मजोशी से स्वागत किया. पटना एयरपोर्ट से निकलते ही कार्यकर्ताओं का सैलाब, भगवा झंडे, ढोल-नगाड़े और नारों के साथ उनका काफिला शहर की सड़कों से गुजरता रहा. यह रोड शो केवल स्वागत यात्रा नहीं, बल्कि यह पैग़ाम भी दिया कि बिहार भाजपा में नितिन नबीन की हैसियत और भूमिका कितनी अहम है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. मिलर स्कूल ग्राउंड में प्रवेश के लिए कड़ी जांच व्यवस्था लागू की गई है. सुरक्षा के लिहाज से पुलिस बल के साथ-साथ मजिस्ट्रेट की भी प्रतिनियुक्ति की गई है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो सके.
Also Read: Nitin Nabin: नितिन नवीन के स्वागत के लिए पटना तैयार, एयरपोर्ट से मिलर स्कूल तक आज होगा भव्य रोड शो
Also Read: Nitin Nabin: व्यस्त रहेगा नितिन नबीन का पटना प्रवास, राज्यपाल से मिलेंगे, विधायकों की लेंगे बैठक

