ePaper

गयाजी में मुठभेड़ के दौरान अपराधी को लगी गोली, 15 दिन पहले डॉक्टर पर की थी फायरिंग

29 Jul, 2025 9:54 am
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

Encounter in Bihar: गयाजी में पुलिस और अपराधी के बीच हुए मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली लगी है. अपराधी का नाम सतीश उर्फ चंदन है और घटना सोमवार देर रात की है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उसे शेरघाटी में चर्चित डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में पिछले 15 दिनों से तलाश कर रही थी.

विज्ञापन

Encounter in Bihar: गयाजी में पुलिस और अपराधी के बीच हुए मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली लगी है. अपराधी का नाम सतीश उर्फ चंदन है और घटना सोमवार देर रात की है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस उसे शेरघाटी में चर्चित डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर जानलेवा हमले के मामले में पिछले 15 दिनों से तलाश कर रही थी.

अपराधी का अस्पताल में चल रहा इलाज

गोली लगने के बाद अपराधी को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बताई जा रही है कि अभी उसकी स्थिति खतरे से बाहर है. इस मुठभेड़ की पुष्टि ASP शैलेन्द्र सिंह ने की है. इस बारे में उन्होंने कहा कि मौके से कई अहम सुराग भी मिले है. जिसकी जांच जारी है.

19 जुलाई को डॉक्टर को मारी थी गोली

मिली जानकारी के अनुसार अपराधी सतीश ने 19 जुलाई को शेरघाटी के प्रसिद्ध डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर गोली चलाई थी. गोली डॉक्टर के जबड़े में लगी थी. इस घटना के बाद से ही पुलिस सतीश की तलाश में जुटी थी. इसी दौरान रविवार रात पुलिस को सतीश के छिपे होने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम मनराज खुर्द पहुंची. सतीश ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी. उसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस की तरफ से भी फायरिंग की गई.

गोली लगने के बाद खुद अस्पताल पहुंचे थे डॉक्टर

बता दें कि 15 दिन पहले गयाजी के शेरघाटी में चर्चित डॉक्टर तपेश्वर सिंह पर जानलेवा हमला किया गया था. बुलेट उनके जबड़े में लगी थी. जबड़े में गोली लगने के बाद वह खुद 3 किलोमीटर तक स्कूटी चलाकर सरकारी अस्पताल पहुंचे थे. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्होंने खुद को गया मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल के लिए रेफर भी करवाया था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

डॉक्टर का बेटे से संपत्ति विवाद

जानकारी के अनुसार डॉ. तपेश्वर शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी भी रह चुके हैं. रिटायर्ड के बाद अब वह क्लिनिक चलाते हैं. बीते 6 जनवरी को उनके क्लिनिक पर बमबाजी और गोलीबारी भी हुई थी. बता दें कि उनके दो बेटे हैं. एक बेटा साथ रहता है और दूसरा अमेरिका में रहता है. बताया जा रहा है कि  अमेरिका में रहने वाले बेटे से उनका सपंत्ति को लेकर विवाद चल रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के सहरसा से चलने वाली हाटे बाजारे एक्सप्रेस का ठहराव बढ़ा, इस स्टेशन पर 2 मिनट रुकेगी गाड़ी

विज्ञापन
Rani Thakur

लेखक के बारे में

By Rani Thakur

बंगाल की धरती पर एक दशक से अधिक समय तक समृद्ध पत्रकारिता अनुभव के साथ, रानी ठाकुर अब बिहार की धरती पर अपनी लेखनी से पहचान बना रही हैं. कोलकाता में कई राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित अखबारों के लिए रिपोर्टिंग और सब-एडिटिंग का अनुभव हासिल करने के बाद, वे अब प्रभात खबर के डिजिटल डेस्क से जुड़ी हैं, जहां वे लाइफ स्टाइल की खबरों के माध्यम से अपनी रचनात्मक सोच और पत्रकारिता कौशल को नई दिशा दे रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें