बिहार के इस जिले में शुरू होगा बुलडोजर एक्शन, 34 अतिक्रमणकारियों को जारी किया गया नोटिस

सांकेतिक फोटो
Bihar Bulldozer Action: गया जिले में एनएच-33 सड़क किनारे बढ़ते अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. चीफ इंजिनियर ने 34 दुकानदारों को नोटिस जारी किया है. तय समय में अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाएगी.
Bihar Bulldozer Action: गया जिले में अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. चीफ इंजिनियर इंद्रजीत कुमार आर्या ने एनएच-33 सड़क किनारे अवैध रूप से दुकान और गुमटी लगाने वाले 34 लोगों को नोटिस जारी किया है. चीफ इंजिनियर ने बताया कि भारत सरकार की रिपोर्ट के अनुसार एनएच-33 मार्ग पर कुल 134 अतिक्रमण करने वालों की पहचान की गई है. इनमें से 34 लोगों ने सरकारी जमीन पर गुमटी, दुकान या बाउंड्री बनाकर सड़क की जमीन घेर रखा है. इससे सड़क पर आने-जाने में परेशानी हो रही है.
क्या बोले चीफ इंजिनियर इंद्रजीत कुमार आर्या
चीफ इंजिनियर इंद्रजीत कुमार आर्या ने बताया कि फिलहाल अतिक्रमण करने वालों को पहला नोटिस दिया गया है. नोटिस में तय समय के अंदर खुद से अतिक्रमण हटाने को कहा गया है. अगर तय समय तक अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो दूसरा नोटिस भेजा जाएगा. इसके बाद भी अगर जमीन खाली नहीं की गई तो तीसरे नोटिस के बाद प्रशासन खुद कार्रवाई कर अतिक्रमण हटाएगा.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
जारी रहेगी कार्रवाई
चीफ इंजिनियर इंद्रजीत कुमार आर्या ने कहा कि अरवल-जहानाबाद रूट पर किंजर, कुर्था मोड़, शांतिपूरम, शंकरपुर, इमामगंज समेत कई बाजारों में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है. खासकर एनएच-33 से जुड़े बाजारों में सड़क किनारे अवैध दुकानें लगने की शिकायतें रोज मिल रही हैं. प्रशासन का कहना है कि अतिक्रमण की वजह से जाम, दुर्घटना और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए सड़क को खाली कराना जरूरी है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें: बिहार में ठंड और कोहरे का डबल अटैक, राजगीर में सबसे कम तापमान, मौसम विभाग ने जारी किया अपडेट
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




